बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

निर्दलीय शशि परमार की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ ने बिगाड़े तोशाम चुनाव के समीकरण

भिवानी/तोशाम, 02 अक्तूबर : निर्दलीय प्रत्याशी शशीरंजन परमार जनता के समर्थन से जीत की दहलीज पर जा पहुंचे हैं। जिस तरह जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है उससे साफ होने लगा है कि तोशाम के राजनैतिक इतिहास में चौ. सुरेंद्र सिंह के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दूसरी बार तोशाम विधानसभा से शशि रंजन परमार जीत दर्ज कर इतिहास रच सकते हैं। हल्के के बड़े गांव बापोड़ा में सर्व समाज ने जो मिलकर शशीरंजन परमार के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किया, उसमें एकत्रित भीड़ साफ साफ बयां कर रही थी कि शशी परमार तोशाम चुनाव के इस त्रिकोणीय मुकाबले में चुनाव के सभी समीकरणों को बिगाड़ते हुए जीत की ओर बढ़ गए हैं, और हल्के की जनता जो उन्हें भरपूर समर्थन दे रही है उसकी बदौलत वह भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को मात देने में पूरी तरह सक्षम नजर आने लगे हैं।
वहीं बुधवार को तोशाम कस्बे में शशि रंजन परमार का हजारों समर्थकों के साथ पैदल रोड शो हुआ इस दौरान भी लोगों ने शशि परमार को भरपूर समर्थन दिया। मंगलवार देर रात्रि तोशाम हल्के के गांव बापोड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी शशीरंजन परमार के समर्थन में ग्रामीणों ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में देखने लायक नजारा यह रहा कि रात्रि का अंधेरा भी शशि परमार समर्थकों के जोश को कम नहीं कर सका और हजारों की संख्या में शशि परमार के समर्थन में ग्रामीण एकत्रित हुए इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर  एकत्रित हुई भीड़ को देखकर लग रहा था कि यह कोई प्रत्याशी का कार्यक्रम नहीं बल्कि कोई बड़ी रैली या मेला है। क्योंकि चारों तरफ ग्रामीणों की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान गांव बापोड़ा के हजारों ग्रामीणों ने शशी परमार की एक सुर में जय जयकार करते हुए जो शशि परमार को समर्थन और प्यार दिया उसकी गूंज पूरे हल्के में सुनाई देने लगी। इस दौरान एकत्रित ग्रामीणों ने शशि परमार को सिक्कों से तौलकर भरपूर मान सम्मान और सत्कार किया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने शशि परमार को भरपूर स्नेह के साथ सिर आंखों पर बैठाते हुए बापोड़ा गांव से जीत दर्ज करवाने का आश्वासन दिया।


बुधवार को शशीरंजन परमार का तोशाम में रोड शो हुआ उसमें भी शशीरंजन परमार समर्थकों ने अपनी ताकत दिखाते हुए तोशाम की सडक़ों पर अपने चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर की धूम मचा दी। जिससे तोशाम की सडक़ों पर एक बार तो जाम की स्थिति बन गई और तोशाम शहर शशी परमार के रंग में रंग गया। शशी परमार का यह रोड शो सिवानी मार्ग पर स्थित चुनाव कार्यालय से प्रारंभ हुआ, जोकि परशुराम चौक, सुरेंद्र चौक होते हुए बस स्टैंड मार्ग, पुराना सिविल अस्पताल मार्ग, पुराना थाना चौक से मैन चौक में पहुंचा जहां परमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 5 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के चुनाव चिन्ह का बटन दबाने की अपील की।


इस दौरान शशि परमार ने कहा कि श्रुति चौधरी कभी तोशाम में आई ही नहीं यह तो चुनाव में किरण चौधरी ने अपनी अगली पीढ़ी को राजनीति में लाने के लिए जबरदस्ती कर रखी है। वरना श्रुति चौधरी को तोशाम के लोगों के सुख दुख से कोई मतलब नहीं है और किरण चौधरी भी एक बार वोट लेने आती है उसके बाद 5 साल हल्के में दिखाई नहीं देती। शशी परमार ने कहा की मैं तोशाम हल्के की जनता का सेवक हूं, पहले भी तुम्हारे बीच रहा हूं और आगे भी आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा। मैं तोशाम हल्के की जनता का ऋणी हूं जो इतना समर्थन मुझे जनता दे रही है। आपका ऋण मैं आगामी समय में आपकी सेवा करके चुकाऊंगा। उन्होंने कहा कि बाबा मुंगीपा ने मुझे जीत का आशीर्वाद दे दिया है अब आपको गैस सिलेंडर का बटन दबाकर मुझे विजय बनाना है जिससे मैं आपका सेवक बनकर तोशाम की कायाकल्प कर सकूं। इस मौके पर अनेक शशि रंजन परमार समर्थकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button