ब्रेकिंग न्यूज़

न्यायोचित मुआवजे की मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय भिवानी के सामने किसान महापंचायत की तथा जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

भिवानी 19 नवम्बर, 2024
संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी की ओर से जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने एक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा से रामफल देशवाल, भारतीय किसान यूनियन टिकैत से रवि आजाद व भारतीय किसान यूनियन चन्डूनी से राकेश आर्य ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन राकेश आर्य ने किया।
किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के रवि आजाद ने कहा कि सरकार व प्रशासन को सहमति के मुताबिक निमड़ीवाली गांव के टावरों के बदले न्यायोचित मुआवजे के मसले को हल करना चाहिए तथा उस दौरान किसानों पर दर्ज की गई दो एफआईआर रद्द करनी होगी व राकेश आर्य की इम्पाऊंड की गई कार को तुरन्त छोड़ना चाहिए। यह सहमति प्रशासन के साथ बन चुकी थी, परन्तु अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इसे प्रशासन ने अब तक लागू नहीं किया है, इसे तुरन्त लागू करे। दूसरा जिन 19 गांव के किसानों के खेतों में तेल पाईप लाईन निकालने की योजना है उन किसानों को जमीन के बाजार भाव के अनुसार न्यायोचित मुआवजा दिया जाए, अन्यथा किसान इस योजना का विरोध करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन किसानों के साथ जबरदस्ती न करे, बातचीत के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसका समाधान निकाले। संयुक्त किसान मोर्चे केप्रतिनिधि मण्डल ने जिला उपायुक्त से बातचीत करके मांगों का ज्ञापन दिया तथा 25 नवम्बर को सोमवार के दिन प्रशासन व कम्पनी अधिकारियों के साथ किसान प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की तारीख तय हुई है। किसान प्रतिनिधि मण्डल ने जिला उपायुक्त महाबीर कौशिक व भिवानी उप मण्डल अधिकारी नागरिक महेश कुमार को अवगत कराया कि जब तक बातचीत होकर प्रभावित किसान सन्तुष्ट नहीं हो जाते, तब तक तेल कम्पनी को काम प्रारम्भ न करवाया जाए। आज की किसान महापंचायत में सैकड़ों किसान शामिल हुए जिनमें मास्टर शेरसिंह, चांदीराम कुंगड़, देशवाल, सन्तोस देशवाल, मीरसिंह निमड़ीवाली, दिनेश शर्मा उमरावत, सतीश यादव रूपगढ़, जयपाल कोंट, हंसराज निनान, रविन्द्र पटवारी कोंट, करतार गिल निमड़ीवाली, नरेद्र धनाना, प्रताप सिंह सिंहमार, महाबीर फौजी, ओमप्रकाश दलाल समेत कई किसान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button