- अपनी लोकप्रियता के लिए नगर परिषद के निर्देशों की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
- नगर परिषद की अनुमति ना होने के बाद लघु सचिवालय के समीप धड़ल्ले से लगाए प्रचार होर्डिग्स
- सडक़ के बीचो-बीच लगाए गए होर्डिंग्स व बैनरों से बना हादसों का अंदेशा : अधिवक्ता प्रिया लेघां
भिवानी, 08 नवंबर : मनमानी करने वालों के लिए शायद कायदे-कानून मायने नहीं रखते। इसीलिए नगर परिषद द्वारा लघु सचिवालय के सामने की ग्रीन बेल्ट पर होर्डिंग्स व बैनर लगाने पर प्रतिबंद्ध के बावजूद भी अपने लोकप्रियता के लिए बैनर व होर्डिंग लगाने वाले बाज नहीं आ रहे। यह बात अधिवक्ता प्रिया लेघां ने स्थानीय लघु सचिवालय के सामने ग्रीन बेल्ट में लगे प्रचार होर्डिंग्स हटवाने की मांग करते हुए कही। अधिवक्ता प्रिया लेघां ने कहा कि इन प्रतिबंधित स्थानों पर होर्डिंग्स व बैनर लगाने पर उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई थी तथा नगर परिषद चेयरपर्सन को लिखित में शिकायत दी थी, जिसके बाद नगर परिषद ने त्वरित कार्रवाई थी और उन्हे हटवा दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही ढ़ाक के तीन पात वाली स्थिति बन गई और मनमानी करने वालों ने नगर परिषद के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने होर्डिंग्स व बैनर ग्रीन बेल्ट पर लगा दिए।
अधिवक्ता प्रिया लेघां ने कहा कि लघु सचिवालय के सामने ग्रीन बेल्ट पर होर्डिंग्स लगाने पर नगर परिषद द्वारा प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अपने प्रचार के लिए ग्रीन बेल्ट पर सडक़ के बीचो-बीच होर्डिंग्स व बैनर लगाए हुए है। ग्रीन बेल्ट सडक़ को दो भागों में विभाजित करती है। होर्डिंग्स व बैनर लगने से साईड नजर नहीं आती और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिस पर नगर परिषद को ध्यान देते हुए इस पर और भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रिया लेघां ने कहा कि नगर परिषद को चाहिए कि जनहित के इस कार्य में त्वरित कार्रवाई करें और यदि नियमों का कोई उल्लंघन फिर भी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए।