rajasthanब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

नमन विद्या समय संघ ने रवाना नि:शुल्क 222 यात्री का दल शिखरजी

नमन विद्या समय संघ ने रवाना नि:शुल्क 222 यात्री का दल शिखरजी

— कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर।

आज दिनांक 04,मार्च,2025 को जयपुर रेलवे स्टेशन से *नमन विद्या समय संघ* द्वारा 222 यात्रियों में 150 यात्री जो पहली बार शिखजी जा रहे हैं,उनको नि:शुल्क यात्रा लेकर जा रहे हैं।

सुधीर कासलीवाल ने बताया कि यह यात्रा पांच दिवसीय होगी जिसमे 6 मार्च को सभी यात्री पहाड़ की वंदना करेंगे व 7 मार्च को पूजा और विधान किया जावेगा।

सुनील गंगवाल ने बताया इस यात्रा के सुधीर कासलीवाल, प्रदीप बाकलीवाल एवं राहुल पापड़ीवाल के संयोजन में यह यात्रा जा रही है ।

इस अवसर पर जिनेश कुमार जैन , लोकेश सोगानी, सतीश कासलीवाल , सुनील गोधा एवं अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने तिलक और माला लगाकर दल को रवाना किया।

Related Articles

Back to top button