rajasthansidhi si baatब्रेकिंग न्यूज़

नीमकाथाना मैं निराश्रित गोवंश की दुर्दशा

नीमकाथाना (शिंभू सिंह शेखावत) नीमकाथाना मैं निराश्रित गोवंश की दुर्दशा इस दुर्दशा के जिम्मेदार नगर परिषद नीमकाथाना और नीम का थाना की खेतड़ी रोड स्थित गोपाल गौशाला एवं अन्य नीमकाथाना के आसपास की गौशालाएं जिम्मेवार है ।क्योंकि वह इन निराश्रित गोवंश के लिए कोई आमलीकरण नहीं करती, और इन्हें यूं ही दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर देते हैं। उनकी कोई सुध नहीं लेता जबकि लाखों रुपए का अनुदान राज्य सरकार से भी मिलता है। मूक निराश्रित गोवंश कोई सुध नहीं ले रहा है।।वर्ष में दो-चार बार नीम का थाना के आसपास की गौशालाओं को लाखों रुपए का अनुदान भामाशाहों द्धारा दिया जाता रहता है ।

Related Articles

Back to top button