rajasthansidhi si baatब्रेकिंग न्यूज़

नीमकाथाना में नगर परिषद होने के बावजूद सफाई व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां।।

नीमकाथाना में नगर परिषद होने के बावजूद सफाई व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां।। नीमकाथाना में नगर परिषद होने के बावजूद सफाई व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां।।।( नीम का थाना शिंभू सिंह शेखावत) नगर परिषद एक तरफ जहां जनता से अपील कर रही है । रोज सुबह कचरे की गाड़ी वाले स्पीकर में बोलती है। कि ।।सड़क पर कचरा किया तो जुर्माना लगेगा।। ऐसा हम लगभग 5-7 वर्षों से सुन रहे हैं। लेकिन किसी के जुर्माना लगता नहीं दिखा।।। क्यों की नगर परिषद यहां स्वयं ही नाकाम है ।की सफाई व्यवस्था में उसे रैकिंग आमजन अपने हिसाब से दे ।जिसका लिंक, बारकोड अन्य जानकारियां भी नगर परिषद के द्वारा प्रकाशित समाचार पत्रों में करवाई गई है। लेकिन अच्छी रेटिंग के लिए अच्छा कार्य करना भी बहुत जरूरी होता है उक्त वीडियो में आप देख सकते हैं ।की नालियां भरी हुई है ,इसलिए से और आम मुख्य यह सड़क पर यह कार्य नवीन एंटरप्राइजेज रावतसर की कंपनी द्वारा यह कार्य किया गया जा रहा है। और नगर परिषद एवं पीडब्ल्यूडी ऑफिस में उक्त ठेकेदार ने लाखों रुपए जमा है ।इन नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी की सम्पूर्ण शहर में सड़कों को क्षतिग्रस्त किया है ,उनकी भरपाई हेतु रावतसर के ठेकेदार ने दोनों विभागों को अमानत राशि के रूप में जमा कर रखी है कार्य होने के उपरांत यह खोदा गया गड्ढा लीपा पोती से भरकर उसका मलबा वहीं छोड़ दिया गया, जबकि यह स्टेट हाईवे सिंघाना से जयपुर है। और आमजन व दाएं बाएं के रहवासी उसे एक कचरे का ढेर यह समझकर वहां पर कचरा खाली कर दिया करते हैं ।सफाई कर्मी रोज यहां सफाई करते हैं ।तो क्या उन्हें दिखाई नहीं देता, सफाई व्यवस्था को नगर परिषद अविलंब सुगम बनाने का कष्ट करें।

Related Articles

Back to top button