rajasthansidhi si baatब्रेकिंग न्यूज़

नीमकाथाना नगर परिषद के अधीन वार्ड नंबर 25 शेड की डूंगरी छावनी नीमकाथाना की सड़क खराब*

नीमकाथाना नगर परिषद के अधीन वार्ड नंबर 25 शेड की डूंगरी छावनी नीमकाथाना की सड़क खराब*  नीमकाथाना नगर परिषद के अधीन वार्ड नंबर 25 शेड की डूंगरी छावनी नीमकाथाना की एक सड़क का नीमकाथाना नगर परिषद के अधीन वार्ड नंबर 25 शेड की डूंगरी छावनी नीमकाथाना की एक सड़क का अवलोकनार्थ यह स्थिति सामने थी वार्ड नंबर 25 के पार्षद महोदय की भी जिम्मेवारी है उसके उपरांत नगर परिषद नीमकाथाना के अधिकारियों की जिम्मेदारी है अतः है इस सड़क का इतना क्षतिग्रस्त होना जबकि नगर परिषद नीम का थाना इसके ऊपर यह सड़क निर्माण कार्य कागजों में कर चुकी होगी या अभी वह प्रक्रिया धीन होगी ।इस इस सड़क से गुजरने वाले हजारों व्यक्तियों की व्यथा है। बहुत सी बार दुर्घटना होते-होते बच जाते हैं इसलिए समय रहते इसकी मरम्मत या नया निर्माण हो जाए तो हजारों व्यक्तियों की सुविधा बढ़ेगी ।और उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की दुविधा नहीं। होगी लेकिन इसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है

Related Articles

Back to top button