निपुण हरियाणा मिशन बुनियादी साक्षरता जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता आयोजित
भिवानी, 12 नवम्बर। स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 13 भिवानी में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना स्कूल पंचकूला के निर्देशानुसार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर व डाइट बिरही कलां के प्राचार्य ज्ञानेन्द्र नेहरा की अध्यक्षता व नोडल अधिकारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नवरत्न पांडे व राकेश गोदारा व खण्ड शिक्षा अधिकारी भिवानी शिव कुमार तंवर की संयोजकता में हुई। इस प्रतियोगिता में भिवानी जिले के सभी खंडों के सरकारी विद्यालयों से पहली से पांचवी के 400 विद्यार्थियों व 35 अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर एफएलएन कोऑर्डिनेटर ललित महतानी व प्रवेश गौतम ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में मौखिक भाषा को पढ़ना-लिखना और संख्याओं से जुड़ी जानकारी शामिल है तथा विद्यार्थियों को आगे चल कर सीखने के लिए पढ़ने में सक्षम बनाना है। रफ्तार का विषय कहानी पठन, रिले पठन, उल्टा पठन, टंक ट्विटर, बोलने की क्षमता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठयक्रम में बदलाव किए जा रहे हैं। रफ्तार का उदेश्य शुद्ध उच्चारण से जल्दी पढऩा तथा धारा प्रवाह व समझ के साथ पढऩे के लिए प्रेरित करना है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के साथ प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी आयोजित की गई ताकि उनमें विद्यार्थियों की तैयारी के लिए गुणवत्ता आ सके। प्रतियोगिता में प्रत्येक खण्ड से 45 विद्यार्थियों को जिला स्तर पर भाग लेने का मौका मिला तथा जिला स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थियों व अध्यापकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका पीजीटी व टीजीटी हिंदी के अधपको ने निभाई। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अशोक ढांडा, भूपेंद्र चाहर, संजय, चम्पक, भारत यादव, राकेश यादव, संदीप, प्रदीप, वरुण कुमार, रामप्रताप शर्मा सविता शर्मा, सोनिया विद्यालय इंचार्ज सुमन व सभी विद्यालय के स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा।