नेत्रहीन विद्यालय के 5वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित
सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक बंसल को मिला नेत्रहीन विद्यालय का सोशल मीडिया प्रमुख का दायित्व
भिवानी, 15 नवंबर : दृष्टि बाधित दिव्यांग सशक्तिरण संस्था द्वारा संचालित नेत्रहीन विद्यालय के स्थानीय बाबा नगर स्थित प्रांगण में संस्था का 5वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को नेत्रहीन वाचक साधव सिंह, चंचल मिश्रा, विकास, अक्षय द्वारा श्रीराम चरित्रमानस अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया तथा 16 नवंबर को कार्यक्रम का समापन हागा। इस दौरान समाजसेवी अभिषेक बंसल को संस्था द्वारा सर्वसम्मति से नेत्रहीन विद्यालय का सोशल मीडिया प्रमुख नियुक्त किया गया। बंसल को यह नियुक्ति पत्र संस्था के संरक्षक सचिन जैन ने सौंपा। इस मौके पर संस्था के संस्थापक एवं संचालक लालचंद यादव एवं प्रधान सीताराम सर्राफ ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य से नेत्रहीन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩा है, ताकि वे स्वयं को अन्य बच्चों से कम ना समझे। उन्होंने बताया कि नेत्रहीन बच्चों की प्रतिभा को मंच देने व उन्हे उनकी प्रतिभा निखारने के लिए संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है। इसी कड़ी में संस्था के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संरक्षक सचिन जैन ने कहा कि अभिषेक बंसल एक ऊर्जावान युवा है, जिन्हे सोशल मीडिया की काफी गहराई से जानकारी है तथा संस्था से उनका जुड़ाव संस्था के लिए लाभकारी साबित होगा। इस मौके पर नवनियुक्त सोशल मीडिया मीडिया प्रमुख अभिषेक बंसल ने कहा कि सोशल मीडिया व्यक्तिगत, व्यावसायिक और सामुदायिक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया का सही उपयोग करते हुए नेत्रहीन बच्चों की प्रतिभा एवं हुनर को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, ताकि उनकी प्रतिभा का पंख दिए जा सकें तथा अन्य लोगों को भी यह बताया जा सकें कि दिव्यांग बच्चें किसी भी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। इस अवसर पर उपप्रधान दीपक अग्रवाल तौला, सचिव रामोतार गुप्ता, सह सचिव मामनचंद, कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, राय चंद सिंगला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।