नाजायज तौर पर कब्जा की गई गली को खुलवाने की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
वर्ष 2005 में एसडीएम की अदालत में दिए गए आदेशों के बाद भी नहीं हटाया गया कब्जा : चिरंजी लाल
भिवानी, 13 नवंबर : जिला के गांव बजीणा निवासी चिरंजी लाल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में दबंग लोगों द्वारा गली पर कब्जा करने की नीयत से नाजायज तरीके से गली बंद करने की शिकायत दी है। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन की जानकारी देते हुए गांव बजीणा निवासी चिरंजी लाल पुत्र दुन्नी राम ने बताया कि गांव की पंचातय की मलकियती गली नंबर-550 है, जिस पर कुछ दबंग लोगों द्वारा नाजायज तौर पर कब्जे किए हुए है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 4-5 बार पैमाईश हो चुकी है तथा सभी पैमाईशों में नाजायज कब्जेधारियों के नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि नाजायज कब्जा होने के चलते उपरोक्त गली आज तक कच्ची पड़ी है। जिसमें बारिश के मौसम में स्थिति बदहाल हो जाती है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चिरंजी लाल ने बताया कि उन्होंने उपरोक्त गली से नाजायज कब्जा हटवाने की मांग को लेकर वर्ष 2005 में एसडीएम भिवानी की अदालत में भी फरियाद लगाई गई थी, जिसमें नाजायज चबूतरा हटवाने के आदेश दिए गए थे तथा अदालत के आदेशों से उनका चबूतरा हटवा भी दिया गया था, लेकिन नाजायज कब्जे नहीं हटवाए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में बार-बार शिकायत देने के बाद भी दबंग लोग प्रशासन व पंचायत से मिलीभगत कर अपनी मनमानी कर रहे है। जिसके चलते गांव में काफी तनाव बना हुआ है। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इस मामले में अदालत के आदेशों की पालना करते हुए उपरोक्त गली से नाजायज कब्जे हटवाए जाए तथा इस मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल सकें।