ब्रेकिंग न्यूज़

नगर परिषद के पूर्व वाईस चेयरमैन पर लगाए मारपीट करने के आरोप

पार्षद चुनाव में प्रतिद्वंदी के तौर पर चुनाव लडऩे के रंजिशन आरोपी ने की मारपीट : सज्जन कुमार

भिवानी, 16 नवंबर : स्थानीय हनुमान गेट स्थित गली नंबर-4 निवासी सज्जन कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत उनके साथ भिवानी नगर परिषद के पूर्व वाईस चेयरमैन द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में सज्जन कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष-2022 में वार्ड नंबर-25 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा था। उस समय आरोपी ने भी उसी वार्ड से चुनाव लड़ा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने इस बात की रंजिश पाल रखी थी उनके प्रतिद्वंदी के तौर पर मैने चुनाव लड़ा। शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 नवंबर को वे अपने दोस्त के चाचा के लडक़े की शादी में हिसार गए हुए थे। इस दौरान रात करीबन साढ़े 11 बजे वह शादी समारोह स्थल पर जा रहे थे तो उसी दौरान आरोपी ने पीछे से आकर उसे गिरेबान पकड़ा तथा उन्हे धमकाने लगा। शिकायतकर्ता सज्जन कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनसे कहा कि उसने पार्षद का चुनाव लडक़र अच्छा नहीं किया तथा गाली-गलौच देते हुए उसे लात-घुसे मारने लगा। साथ ही चेतावनी देते हुए बोला अब की बार उनके प्रतिद्वंदी के रूप में चुनाव लड़ा तो खड़ा होने लायक नहीं छोडूंगा। पीडि़त शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button