नेकी की दीवार : अगर आपके पास अधिक है तो यहां दें और नहीं है तो यहां से लें।
जरूरतमंदों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए टीम मनदीप सुई ने लगाई नेकी की दीवार
भिवानी, 27 नवंबर : अक्सर देखने में आता है कि घर में पड़े अतिरिक्त कपड़े और वस्तुए बेकार हो जाती है, जिसे फिजूल समझकर फेंक दिया जाता है। लेकिन वही अतिरिक्त कपड़े व वस्तुएं किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए वरदान साबित हो सकती है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए टीम मनदीप सुई द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय महम गेट स्थित सर छोटूराम चौक पर नेकी की दीवार लगाई गई है। जिसके माध्यम से जरूरतमंदों तक सर्दियों के कपड़े व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाकर नर सेवा-नारायण सेवा की कहावत को चरित्रार्थ किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए मनदीप सुई ने बताया कि उन्होंने बताया कि ठंड की दस्तक शुरू हो चुकी है। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे है, जिनके पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए ये नेकी की दीवार लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस नेकी दीवार को स्लोगन दिया गया है, अगर आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और अगर नहीं है तो यहां से लें। मनदीप सुई ने कहा कि जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि यदि उनके घर में पुराने पहनने, ओढऩे, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौने व बर्तन जो भी है, जिसका प्रयोग वे नहीं कर रहे है तथा जो किसी जरूरतमंद के काम आ सकते है तो उक्त सामान को नेकी की दीवार को देकर किसी जरूरतमंद की मदद के लिए हाथ बढ़ाए। उन्होंने कहा कि नेकी की दीवार जैसी पहल समाज में लोगों को एक साथ जोड़ती है और सामुदायिक सहयोग की भावना को बढ़ावा देती है। इस मौके पर पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज ने कहा कि नेकी की दीवार सिर्फ जरूरतमंदों की मदद का साधन नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सहानुभूति और मानवता का प्रतीक है। इस अवसर पर पदम सिंह, वनीत चौधरी, रोमिल बजाड़, विवेक यादव, आकाश नेहरा, सचिन बामल, रौनक चौधरी, यशवीर चौधरी, जतिन कामरा, आकाश शर्मा, नरेंद्र, अंकित, जगदीप, संदीप, विनय, जितेंद्र सहित अन्य युवा मौजूद रहे।