नए साल में पूर्व सैनिकों के कल्याण कार्यों का खाका खिंच तैयारी शुरू की पूर्व सैनिक कल्याण संघ ने
एक दूसरे की सुख-दुख में हो शामिल होऔर समाज सेवा के करें कार्य।**वेटरन रामरूप मलिक
*पूर्व सैनिकों के कल्याण और नव वर्ष 2025 के विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाने हेतु, 3 जाट बटालियन के पूर्व सैनिकों की कोर कमेटी बैठक आयोजित।
रोहतक 15 दिसंबर 2024 सेक्टर 4 स्थित हरियाणा पूर्व सैनिक संघ भवन पर 3 जाट बटालियन के पूर्व सैनिकों की कोर कमेटी की 15 दिसंबर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठे हुई ।जिसमें नव वर्ष 2025 के विभिन्न कार्यकर्मों के लिए योजनाओं पर विचार हुआ। बैठक में उपस्थित शौर्य चक्र ,राजवीर सिंह ने कहा कि ऐसे अवसरों पर अधिक से अधिक सदस्यों को बैठक में भाग लेना चाहिए ताकि सब के विचार उसमें शामिल किये जा सके। सूबेदार रामकुमार मलिक ने बताया की आज की बैठक का एजेंडा सभी को पहले सूचित किया गया था। 16 दिसंबर विजय दिवस पर सभी साथी वॉर मेमोरियल महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में जरूर पहुंचें। 1जनवरी 2025 को सूबेदार कर्मवीर सिंह गांव सुनारिया पेंशन आ रहे हैं हम सब पूर्व सैनिकों मिलकर रोहतक रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य इस स्वागत कर उनके घर तक उनके साथ जाएंगे । हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई। इस बैठक में कैप्टन अमर सिंह नांदल ,हवलदार नरेश रिटोली ,हवलदार नरेश मलिक ,अंग्रेज सिंह नायब सूबेदार विजेंद्र सिंह,हवलदार सुनहरा,संदीप पहलवान हवलदार कृष्ण कुमार वेटरनरी राम रूप और हवलदार विजेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।