ब्रेकिंग न्यूज़

धारुहेड़ा में दो पार्षदों ने कांग्रेस तथा रेवाड़ी में सैकड़ों युवाओं ने बीजेपी ज्वाइन की

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने में दो दिन का समय शेष। रेवाड़ी से कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार तेज किया। धारुहेड़ा में दो पार्षदों ने कांग्रेस तथा रेवाड़ी में सैकड़ों युवाओं ने बीजेपी ज्वाइन की।
 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने में दो दिन का समय शेष रह गया है। रेवाड़ी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस तथा बीजेपी के उम्मीदवारों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। चुनाव में उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद पार्टी छोड़ने और ज्वाइन करने का सिलसिला भी तेज हो गया है। रेवाड़ी से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर सैकड़ों युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की। बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने पटका पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर धारूहेड़ा शहर के दो पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है। रेवाड़ी से बीजेपी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव तथा SUCI कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार निमोठ ने नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। विभिन्न पार्टी के उम्मीदवारों ने मीडिया के माध्यम से अपने अपने मुद्दे बताकर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं।
रेवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा बतौर विपक्ष का विधायक होने के नाते हमेशा पुरजोर तरीके से ईलाके की आवाज उठाई है, लेकिन मौजूदा सरकारा ने कोई सूद नही ली। अब प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। रेवाडी की सभी समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाएगा। साथ ही रेवाडी की रूकी हुई सभी बडी परियोजनाओं को पूरा करवाया जाएगा। चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस सरकार बनने पर 1 लाख 20 हजार कच्चें कर्मचारियों को नीति बनाकर रेगुलर किया जाएगा। बुर्जुगों को 6000 हजार रूपये पेंशन, कर्मचारियों को पूरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा, युवाओं को पेपर व योग्यता के आधार पर 2 लाख पक्की नौकरियां, 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफत बिजली का लाभ दिया जाएगा। सरकार बनने ही पहले ही साल 1 लाख नौकरियां देने का कार्य हमारी सरकार करेगी

Related Articles

Back to top button