Religious and Cultureधर्म
Trending

द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में 35 रक्तदानियों ने किया रक्तदान 

जीरकपुर अवतार धीमान:-द ह्युमन केयर चैरिटेबल चैरिटेबल ट्रस्ट की और से ग्रीन वेली हाईट्स सोसायटी के सामने ढकोली में लगाये गए 11वे रक्तदान कैंप में 35 रक्तदानियों ने रक्तदान किया इस रक्तदान कैम्प का सफल आयोजन सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डॉक्टरो की टीम की देख रेख में किया गया। रक्तदान कैंप में रक्तदानियों में रक्तदान करने के लिए खूब उत्साह नजर आया। रक्तदान कैंप में करीब 35 महिलाओँ, पुरुषो एवं पहली बार रक्तदान करने पहुँचे लड़के, लड़कियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को संस्था द्वारा बेच लगाकर ,प्रशंसा पत्र एवं ट्रस्ट के कॉफ़ी कप देकर सन्मानित किया गया। रक्तदान कैंप में विशेष योगदान के लिए द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के दवारा ग्रीन वेली हाईट्स सोसायटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को शिरोपे पेहनाकर सन्मानित किया गया. इस अवसर पर ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के परधानाध्यक्ष विकास खर्ब सचिव रोहित श्योकंद,अरविंद,हरीश गर्ग, मैडम सीमा मोर एवं इंदु बाला जी एवं सोसायटी प्रधान श्री हितेश गांधी, मोनू जी एवं सोसायटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button