Educationब्रेकिंग न्यूज़शख्सियत
Trending

दि नैशनल ए,डी क्लब के मंच पर श्रीराम को हुआ वनवास

 मनोज शर्मा,चंडीगढ़
दि नेशनल एडी क्लब मनीमाजरा के प्रधान चमन लाल ने बताया कि प्राचीन शिव ठाकुर द्वारा मंदिर के प्रांगण में दि नैशनल ए डी क्लब मनीमाजरा चंडीगढ़ की स्टेज पर कोप भवन, कौशल्या महल, अयोध्या नगरी, दशरथ मरण सीन दिखाएं गय,क्लब के महासचिव प्रेम डबरा ने बताया कि रामलीला देखने आए लोगों ने क्लब के कलाकारों द्वारा दिखाए गए सभी सीनों को लोगों ने रामलीला ग्राउंड में शांति पूर्वक बैठकर देखा।
क्लब के प्रेस सचिव महंत मनोज शर्मा ने कहा की क्लब के कलाकारों ने बड़ी मेहनत की और इसमें क्लब के डायरेक्टर मनु शर्मा ने उनका मार्गदर्शन किया। इस सीनों में जान डालने के लिए सीनरी डायरेक्टर पवन पुरी ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी, क्लब के सभी सदस्यों द्वारा मिलकर की गई कोशिश रंग लाई और लोगों ने आज के सभी सीनों को बड़ा पसंद किया।

Related Articles

Back to top button