दो दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
लडक़े व लडक़ी दोनों ही वर्ग में भिवानी ने महेंद्रगढ़ हराया : महासचिव बबीता दहिया
- सुमन कौशिक को नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष बनने पर दी बधाई
भिवानी, 14 दिसंबर : जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कलिंगा में 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की लडक़े व लड़कियों की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शनिवार को बतौर मुख्यअतिथि गांव कलिंगा के अमरू पाना के सरपंच सोनू शर्मा व हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने शिरकत की। प्रतियोगिता के दौरान अतिथिगणों ने नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सुमन कौशिक को बधाई देते हुए कहा कि सुमन कौशिक की रूचि हमेशा से ही खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने की रही है। ऐसे में उनकी नियुक्ति से सीधे तौर पर लाभ नेटबॉल खिलाडिय़ों को मिलेगा।
प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि पहले दिन की प्रतियोगिता में लडक़े वर्ग में चरखी दादरी ने झज्जर को 30-15 से, हिसार ने रेवाड़ी को 20-18 से, कैथल ने फतेहाबाद को 26-19 से, भिवानी ने महेंद्रगढ़ को 21-16 से, सिरसा ने पानीपत को 21-20 से, जींद ने पंचकूला को 20-8 से हराया। इसी प्रकार लड़कियों के वर्ग में भिवानी ने महेंद्रगढ़ को 25-19 से, चरखी दादरी ने रेवाड़ी को 22-18 से, कैथल ने सिरसा को 24-11 से, फतेहाबाद ने पानीपत को 35-20 से, भिवानी ने झज्जर को 26-20 से रोहतक ने चरखी दादरी को 17-7 से हराया।
इस मौके पर मुख्यअतिथि सरपंच सोनू शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों का आयोजन करने का उद्देश्य यही होता है कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, मिलकर काम करने व लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से आगे बढऩे की भावना विकसित की जा सकें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ अपनी रूचि अनुसार किसी भी खेल के साथ जुड़े।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका शबनम सोनीपत, मनीषा रोहतक, पलक सोनीपत, आरती पानीपत, नेहा जींद, निशा सोनीपत, माही झज्जर, नेहा रोहतक, सलमा सोनीपत, डिंपल सोनीपत, कोमल, अंजना, पूजा सोनीपत, सुमित भिवानी, मनीष रोहतक, संसार सोनीपत, शिवम, निखिल, रवि, मनीष, रविंद्र, कृष्ण, योगेश, सन्नी रोहतक, प्रिंस सोनीपत, नकुल बरवाला ने निभाई।
इस अवसर पर हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक, महासचिव बबीता दहिया, पवन कुमार कन्वीर आर्गेनाईजेशन कमेटी व अध्यक्ष नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ भिवानी, सोनम सचिव आर्गेनाईजेशन कमेटी व महासचिव नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ भिवानी, प्रवीण पुनिया अंपायर बोर्ड कन्वीनर, रोबिन मलिक टैक्रीकल कमेटी कन्वीनर सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।