Education

द किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न* *”वार्षिकोत्सव” बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने का सशक्त मंच – लुणावत*

द किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न* *"वार्षिकोत्सव" बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने का सशक्त मंच - लुणावत*

 

*द किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न*

*”वार्षिकोत्सव” बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने का सशक्त मंच – लुणावत

उदयपुर

सेक्टर 9 वीआईपी कॉलोनी स्थित द किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव “सिम्फनी ऑफ ग्रेटिट्यूड” अटल सभागार सेक्टर 4 में “बीइंग मानव फाउंडेशन संस्थान” के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश माधवानी के मुख्य आतिथ्य, वार्ड 25 के पार्षद आशीष कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया, शिक्षा अधिकारी संजय लुणावत, रवि कुमार शाह के विशिष्ठ आतिथ्य तथा संस्थापिका दिव्या सारस्वत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

प्रवक्ता विजय सारस्वत ने स्वागत उद्धबोधन दिया। शिक्षा अधिकारी संजय लुणावत ने कहा कि वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने का सशक्त मंच है। वार्षिकोत्सव संयोजक अनिता शर्मा के मार्गदर्शन में नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने “नव दुर्गा”, “डिस्को डांस”, ” जंगल परफॉर्मेंस”, “चॉक्लेट”, ” मेरमोइड”, “वेस्टर्न कल्चर”, तथा “रामलीला” जैसी रंगारंग सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियों के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अंतिम प्रस्तुति “रामलीला” पर उपस्थित अभिभावक व बच्चे झूम उठे व अतिथियों ने भी दाद दी।

Related Articles

Back to top button