दि आकवुड स्कूल में साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में अगस्त्य सदन प्रथम कात्यायन द्वितीय व पाणिनी सदन रहा तृतीय : प्राचार्य सज्जन भारद्वाज
भिवानी, 16 नवंबर : स्वस्थ प्रतियोगिता बच्चों के तन, मन व दिमाग के विकास के लिए बेहद आवश्यक होती है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए स्थानीय दि आकवुड स्कूल में बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है। इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय दि ऑकवुड स्कूल में साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का सदनश: आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्रबंधन समिति तथा प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात सभी सदनों की टीमों को महान वैज्ञानिकों के नाम पर जैसे डा. एपीजे अब्दुल कलाम, जगदीश चंद्र बोस, सत्येंद्र नाथ बोस व होमी जहांगीर भाभा के नाम से टीमों का नामांकन किया गया तथा ड्रॉ के माध्यम से उनके स्थान निश्चित किए गए। विज्ञान अध्यापिका निशा द्वारा क्विज का प्रभावशाली संचालन किया गया। प्रतियोगिता के आरंभ में सभी टीमों को नियमों से अवगत करवाया गया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य सज्जन भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में आठ राउंड रखे गए, जिनके आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय टीमों का चयन किया गया। प्रतियोगी विद्यार्थियों के अतिरिक्त दर्शक विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका दिया गया तथा सही उत्तर देने पर चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि अंत में बेहद कड़े मुकाबले में अगस्त्य सदन प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर कात्यायन तथा तृतीय स्थान पर पाणिनी सदन रहा। कणाद सदन को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। प्राचार्य सज्जन भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों का ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाती है, जो कि उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से जुडऩे के लिए भी प्रेरित करें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकें। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय निदेशक दिनेश सिंह तथा मैनेजमेंट सदस्य विक्रम राणा व मानवेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों तथा अध्यापकों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा बच्चों को भविष्य में निरंतर प्रगति करने के लिए शुभकामनाएं दी।