दो बच्चों का पिता गांव की ही एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले गया

हरियाणा के पलवल शहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों का पिता गांव की ही एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी पुलिस को युवती और आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।
शहर थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, एक गांव निवासी युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव का ही निवासी योगेश उसकी बहन को परेशान करता था। जिसको लेकर उसकी बहन ने जब उसे बताया तो उसने आरोपी को समझाया था। उसके परिवार वालों को इस बारे में कहा था। आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है।
जल्द आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार
शिकायत में कहा कि आरोपी उसकी बहन को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।