Crime

दो बच्चों का पिता गांव की ही एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले गया

हरियाणा के पलवल शहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों का पिता गांव की ही एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी पुलिस को युवती और आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।

शहर थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, एक गांव निवासी युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव का ही निवासी योगेश उसकी बहन को परेशान करता था। जिसको लेकर उसकी बहन ने जब उसे बताया तो उसने आरोपी को समझाया था। उसके परिवार वालों को इस बारे में कहा था। आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है।

जल्द आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार
​​​​​​​शिकायत में कहा कि आरोपी उसकी बहन को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button