[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

दिल्ली के व्यापारी से रोहतक में बदमाश 2 लाख रुपए लूट कर फरार

रोहतक में दिल्ली के व्यापारी से बदमाश 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना कलानौर एरिया में नेशनल हाईवे 152-D चौक के गोल चक्कर के पास की है। युवक पिकअप में सवार होकर आए और व्यापारी की गाड़ी पर फायरिंग की। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

दिल्ली के सेक्टर-8 रोहिणी निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वह बारदाना का व्यापार करता है। वह अपने बारदाने की पेमेंट लेने के लिए चरखी दादरी और भिवानी आया हुआ था। रविवार को पैसे लेने के बाद वापस दिल्ली जा रहा था। जब वह भिवानी-रोहतक मार्ग पर 152D चौक के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक पिकअप ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

गाड़ी रोकते ही फायरिंग शुरू की
उसके तुरंत बाद उसने अपनी गाड़ी रोक ली। उसी दौरान पिकअप सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। करीब 4 से 5 राउंड फायर किए, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद बदमाश उसकी गाड़ी से 2 लाख रुपए लूट कर ले गए।

DSP घटनास्थल पर पहुंचे
सूचना पाकर DSP संदीप सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कलानौर थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Related Articles

Back to top button