दावत हवेली के मालिक से 50 लाख की चौथ मांगने वाला इनामी बदमाश साथी सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा
सीआइए स्टाफ जुलाना ने दावत हवेली के मालिक तथा जुलाना में आरोग्य अस्पताल (Crime News)संचालक के 50-50 लाख की चौथ मांगने के मुख्य आरोपित पांच हजार इनामी बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
सीआईए स्टाफ जुलाना तथा जुलाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दावत हवेली के सामने (Crime News)फायरिंग कर संचालक सतपाल से पचास लाख की चौथ मांगने के मुख्य आरोपित गांव ढिगाना निवासी विकास उर्फ भोलू तथा गांव निदाना निवासी प्रदीप को सिरसा से काबू किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि उसने हिसार जेल में बंद लिजवाना कलां निवासी कुलदीप सरपंच के इशारे पर दावत हवेली के मालिक से पचास लाख की चौथ मांगी थी।पहले हवाई फायरिंग की गई, फिर धमकी चौथ से संबंधित धमकी भरा पत्र डाला गया था। उसी रात उसने जुलाना में आरोग्य अस्पताल चलाने वाले रोहतक निवासी डाक्टर से फोन कर उससे भी पचास लाख की चौथ मांगी थी। उस दौरान उसके साथ गांव निदाना रोहतक निवासी प्रदीप साथ था। डाक्टर से चौथ मांगने को मामला रोहतक अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज है।
इसक अलावा विकास पर हत्या, लूट, डैकती, फिरौती समेत दर्जन भर मामले दर्ज हैं। सात मामलों मे जिला पुलिस को विकास की तलाश थी। जिसमे उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। (Crime News)पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस दावत हवेली चौथ मामले मे पांच आरोपितो का पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित ने हवेली मालिक के (Crime News)अलावा रोहतक के डाक्टर से भी पचास लाख की चौथ मांगी थी। डाक्टर जुलाना में अपना अस्पताल चलाता है। पुलिस ने मुख्य आरोपित विकास पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। दोनों आरोपितो को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।