ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

 देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को अपने पद और राजनीतिक जिम्मेदारियां के साथ जनता के बीच अपनी बात कहनी चाहिए

यमुनानगर के बिजली उत्पादन मेगावाट के शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने कई मुद्दों पर झूठ बोलकर अपने पद की गरिमा को भी कमजोर कर दिया

जंगशेर राणा चंडीगढ़

यमुनानगर 15 अप्रैल :- देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को अपने पद और राजनीतिक जिम्मेदारियां के साथ जनता के बीच अपनी बात कहनी चाहिए

यमुनानगर के बिजली उत्पादन मेगावाट के शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने कई मुद्दों पर झूठ बोलकर अपने पद की गरिमा को भी कमजोर कर दिया
यह शब्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री के बिजली उत्पादन के शिलान्यास समारोह के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहे
डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा जी की विशेष मांग पर कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2008, 9 में 600 मेगावाट का यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट शुरू किया जबकि भाजपा ने 11 साल में एक भी बिजली यूनिट पैदा नहीं की पहले बिजली यूनिट के मात्र शिलान्यास पर ही बोलना प्रधानमंत्री की कुर्सी के पद पर बैठे व्यक्ति के सम्मान के स्तर का वक्तव्य नहीं है
 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस का शासन रहता तो बिजली के मामले में हरियाणा ब्लैक आउट होता जबकि सच्चाई है कि 2005 से लेकर 14 तक प्रदेश में तीन बिजली केंद्र कांग्रेस के राज में ही बने
 गांव में 20 से 22 घंटे की बिजली ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस के राज में मिलने शुरू हुई थी गांव और कृषि के लिए , गांव की ढाणी के क्षेत्र तक में अलग अलग लाइन देकर हरियाणा सरकार में उर्जा मंत्री रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला की नीति को उत्तर भारत के प्रदेशों ने नई नीति के रूप में लागू किया था
हिसार के एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नाकामी और नाकामियों पर डाले गए पर्दे और परदों के पीछे से दिखाई दे रही विफलता हर प्रदेशवासी के सामने उजागर हो चुकी है
जनता जानना चाहती है कि आखिर हिसार एयरपोर्ट का वास्तविक स्वरूप है क्या
देश के प्रधानमंत्री मंच से कह रहे हैं की हिमाचल में त्राहि त्राहि मची हुई है जबकि पूरे उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों लोग हिमाचल में जाते हैं और उन्हें सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधा और व्यवस्था सबके सामने है
जबकि केंद्र सरकार ने हिमाचल में आ चुकी प्राकृतिक आपदा में कोई मदद नहीं की यहां तक की वहां का जीएसटी का हिस्सा भी पूरा नहीं दिया
देश में कर्नाटक एवं तेलंगाना की सरकार ऐसी पहली सरकार है जहां जाति जन गणना के साथ हर वर्ग को आरक्षण के आधार पर फायदा पहुंचाया जा रहा है और दोनों प्रदेश केंद्र की मदद के बिना भी राजस्व देने में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल है
गुर्जर ने कहा कि माननीय
प्रधानमंत्री जी विरोध स्वरूप एक तरफा अपना संदेश देने से पहले देश के सरकारी आंकड़ों में कानून व्यवस्था, रोजगार देने और शिक्षा, स्वास्थ्य के मामलों में इन दोनों प्रदेशों की स्थिति को भी देख लेते जो भाजपा शासित राज्यों से काफीआगे हैं
प्रधानमंत्री जी के मुस्लिम प्रेम पर दिए गए बयान संशय पैदा करते हैं एक तरफ प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि मैं मुसलमान का सबसे बड़ा हितैषी हूं उनकी रक्षा के लिए उनके जीवन को आगे बढ़ाने के लिए वक्फ बिल लेकर आया हूं जबकि दूसरी तरफ उनके नफरत और दंगा पैदा करने वाले समर्थक वक्फ बिल को समाप्त करने पर मुसलमानों को कमजोर करना बताते हैं
करोड़ों रुपए खर्च करके शिलान्यास रैली में शामिल हुए फरीदाबाद और पलवल तक के लोग देर रात्रि तक अपने बसों को ढूंढते हुए भटकते नजर आए
शहर के सौंदर्य करण और अनावश्यक खर्च किए गए करोड़ों रुपए से भ्रष्टाचार की बू आती है जिसकी परते धीरे-धीरे खुलेगी
 जिसको पूरा करने के लिए डीजल और पेट्रोल के साथ रसोई गैस की कीमतों को बढ़ा दिया गया है
गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का पहला हरियाणा दौरा प्रभाव कम संशय ज्यादा पैदा कर गया है

Related Articles

Back to top button