बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
देवसर गांव के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है : किशन बेदी
गत दिवस देवसर गांव में सामाजिक न्याय एवं अ अधिकारिता मंत्री ” किशन बेदी का भव्य स्वागत किया गया । कैबिनेट मंत्री के गांव में सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता मंत्री जी के देवसर पहुंचने पर सरपंच संजय देव सरिया की अगुवाई में सभी देवसर वासियों ने तह दिल से स्वागत किया ।
सरपंच संजय देवसरिया ने गांव के विकास के लिए जो जो भी मांग रखी । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नेउनको तुरंत प्रभाव से मंजूर कर लिया श्री किशन बेदी ने कहा कि देवसर गांव के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है ।