Lifestyle

दीवाली का अर्थ है आत्मिक सफाई: बीके भुवनेश

भिवानी, 27 अक्तूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम में दीपावली के उपलक्ष्य में गांव की गीतापाठशालाओं के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से माउंट आबु से पधारे राजयोगी बीके भुवनेश ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बातते हुए कहा कि प्राचिन समय से सभी वर्ग के प्राणी दीपों का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। खास तौर से इस त्यौहार पर घरों की सफाई करते हैं। मिट्टी के दीये जलाते हैं। मगर इसका दुसरा अर्थ है आत्मिक सफाई और आत्मा का दीपक जलाना माना ज्ञानचक्सु, परमपिता परमात्मा द्वारा दी गई बुद्धि को पवित्रता के साथ आत्मा का दीया जलाएं और परंपरागत ढंग से दीपावली पर्व को रोशन करें। इस अवसर पर बीके सुमित्रा, बीके भीम, बीके रामनिवास, बीके सुशील, बीके संतोष, बीके बंटी, बीके शारदा, मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button