ब्रेकिंग न्यूज़
दीवार गिरी, मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत
भट्ठे से ईंट निकालते समय खिसक गई कच्ची दीवार
पंचकूला। जिले के खंड रायपुररानी के एक गांव जासपुर में कच्ची ईंटों की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। भारी वर्षा के कारण यह कच्ची ईंट भट्ठे की दीवार गिर गई। जिस समय यह दीवार गिरी, तो बच्चे वहां पर खेल रहे थे। बच्चों के स्वजन ईंट भट्ठे में कार्यरत थे। दीवार गिरने के बाद बच्चों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर रायपुररानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। तीसरे बच्चे को डाक्टरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं पाया। दिया है।