दिवंगत परिजनों की स्मृति में जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प
आपातकालीन स्थिति में मरीजों के परिजनों की सहायता करना सच्ची श्रद्धांजलि
नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी। अपने दिवंगत परिजनों को अगर हम सही मायने में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करना चाहते है तो यही प्रयास हमारा होना चाहिए कि आपात स्थिति में पडे जरूस्तमंद मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए करवाए जा रहे इलाज के दौरान उनके परिजनों का जितना सहयोग कर सके उतना अपने सामर्थ्य अनुसार अवश्य करे। यह आहवान स्थानीय लोहारू चौक स्थित सिविल अस्पताल परिसर में जन सेवा संस्थान द्वारा लगातार जीतराम वकील जगदीश ठेकेदार आदमपुरिया समाज सेवी शिवेंद्र उर्फ रिम्पी फोगाट की अगुवाई में रोगियों व उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन सुविधा के दौरान दिवंगत साधुराम की पुण्यतिथि अवसर पर उनके परिजनों मनमोहन जांगडा, चंद्रमोहन जांगडा, रोमी, केशव जांगडा आदि मरीजों व उनके परिजनों के बीच एक समय के भोजन का निशुल्क वितरण करते हुए किया। उल्लेखनीय है कि नगर के मौजिज नागरिकों द्वारा अक्सर इसमें सहभागिता करते हुए अस्पताल में भर्ती रोगियों व उनके परिजनों को भोजन आदि उपलब्ध करवाने में सहयोग किया जा रहा है। रिंपी फौगाट ने बताया कि जन सेवा संस्थान द्वारा लगातार अस्पताल परिसर में सुबह-शाम शुद्ध और शाकाहारी भोजन सुविधा को उपलब्ध करवाने का प्रयास जारी है। जीतराम वकील रिंपी फौगाट जगदीश ठेकेदार आदि ने आहवान किया कि हमें मानवता की सेवा करने के लिए अवश्य योगदान देना चाहिए, जिससे कि जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचे व युवा पीढी भी इन संस्कारों से प्रेरणा लेकर आगे बढे।