Lifestyleबिज़नेसराजनीति
Trending

दूल्हे और दुल्हन को सात फेरों पर पौधा भेंट कर की पर्यावरण संरक्षण की अपील 

:विवाह उत्सव में पहुँची कैबिनेट मंत्री ने भी की इस पहल की सराहना 

  • कहा पानी और पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी :मंत्री
  • हर मांगलिक कार्यक्रम में भेंट करते हैं पौधे :भारद्वाज 
भिवानी (      ) सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति के द्वारा जारी स्वच्छ पर्यावरण जनसंदेश अभियान के तहत चिनार फैब्रिक परिवार के वैवाहिक उत्सव पर दूल्हे व दुल्हन को पौधा व गीता भेंट की गई और स्वच्छ पर्यावरण व पौधों के संरक्षण की अपील की गई। भिवानी में पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी बंशीलाल के करीबी रहे एवं पूर्व मंत्री स्व.बाबूराम भजन अग्रवाल के पड़ पौत्र व  समाजसेवी नन्द किशोर अग्रवाल के पौत्र और नरेश मीनू अग्रवाल के पुत्र दिव्यांश के शुभ वैवाहिक मांगलिक उत्सव पर दूल्हे और दुल्हन को पौधा और धार्मिक ग्रंथ गीता भेंट की गई। इस अवसर पर दूल्हे दिव्यांश और उनकी दुल्हन कंचन व दूल्हे व दुल्हन के परिवार ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
विवाह उत्सव पर पहुंची कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने भी इस पहल की सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि आज वर्तमान में आने वाली पीढ़ी के लिए पानी और पर्यावरण संरक्षण की बहुत जरूरत है, क्योंकि इन दोनों विषयों को लेकर देश व प्रदेश की सरकार भी चिंतित है और जिसके लिए अनेक प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहे हैं, ताकि पानी और पर्यावरण के लिए बेहतर सुधार किया जा सके।
 पर्यावरण संरक्षण जनसंदेश अभियान के सूत्रधार राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि देश और दुनिया में दिन प्रतिदिन पर्यावरण बिगड़ता जा रहा है। बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण मौसम में भी अलग परिवर्तन रहता है। सर्दी,गर्मी और बारिश का मौसम भी सही तिथ व  माह के समय नहीं बनता। कभी तेज गर्मी तो कभी तेज सर्दी,तो कभी तेज बारिश,तो कभी कम बारिश होती है। जिसके चलते बड़ी समस्याएं पनप रही है। हम पर्यावरण के साथ दिन प्रतिदिन खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधों की सुरक्षा करनी होगी। अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे तथा स्वच्छता पर ध्यान रखना होगा। हवा को शुद्ध करना होगा। जहरीली हवा होने के कारण कभी कोविड जैसी बीमारी पैदा हो रही है, तो कभी अन्य चर्म व संक्रामक रोग पनप रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विवाह शादी या घर में अन्य मांगलिक कार्यक्रम होते हैं तो हम उपहार के रूप में पौधे व गीता भेंट करते हैं, हर कोई अलग अलग उपहार लेकर आते हैं, लेकिन हम 20 वर्ष पहले जब पौधा उपहार लेकर जाते थे तो लोग हँसते थे, तो हमें कुछ अजीब सा संकोच लगता था, लेकिन कोविड 19 के कहर ने देश के लोगों को ही नहीं बल्कि दुनिया को पौधे व पर्यावरण का महत्व बता दिया कि, लोगों को बहुतायत में ऑक्सीजन कि जरुरत पड़ी, ऑक्सीजन के लिए दुनिया में मारामारी मच गई थी।
 उस दिन से हम लगातार पर्यावरण संरक्षण को लेकर है पर्यावरण संरक्षण अभियान चला रहे हैं, चाहे कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो उस मांगलिक कार्यक्रम में हम पेड़ पौधों के लिए,स्वच्छता के लिए लोगों से अपील करते हैं, ताकि हमारा पर्यावरण सही रहे और हमारा स्वास्थ्य सही रहे। भारद्वाज ने कहा कि पूर्व मंत्री बाबूराम भजन अग्रवाल के परिवार ने दिव्यांश और कंचन के विवाह उत्सव पर हमारी संस्था द्वारा  उपहार में दिया गया पौधा स्वीकार किया है, यह संदेश हर घर और हर समाज तक पहुंचे और लोग अधिक से अधिक के पेड़ पौधों व पर्यावरण और स्वच्छता से जुड़ें।
इस अवसर पर मीनू अग्रवाल, नरेश मीनू अग्रवाल,
 नीलम तायल , विजय तायल, नंदकिशोर अग्रवाल, पीडी अग्रवाल, संजय अग्रवाल,उज्जवल अग्रवाल, सूर्यांश अग्रवाल,उर्मिला, पूजा, आयुषी, सौम्या सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व परिजन संकल्प में सामिल रहे।

Related Articles

Back to top button