दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*
दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*
*दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार –
गाडी संख्या 04066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.12.24, 25.12.24 व 29.12.24 (03 ट्रिप) दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08ः55 बजे रवाना होकर अगले दिन 02ः10 बजे साबरमती पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04065, साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.12.24, 26.12.24 व 30.12.24 (03 ट्रिप) साबरमती से 06ः00 बजे रवाना होकर 23ः15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा दिल्ली छावनी,गुडगॉव,रेवाडी, खैैरथल,अलवर,जयपुर,अजमेर,ब्यावर,मारवाड,फालना,आबू रोड,पालनपुर एवं गांधीनगर कैपिटल स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 16 थर्ड एसी व 02 पावरकार डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होगे।