दीपावली का त्यौहार भाई दूज पर पूरा होता है: बीके सुमित्रा
दीपावली का त्यौहार भाई दूज पर पूरा होता है: बीके सुमित्रा
भिवानी, 3 नवंबर। पांच दिवसीय मनाया जानेवाला दीपावली का त्यौहार भाई दूज पर आकर पूरा होता है। आज के दिन सभी बहने अपने भाईयों को रोली का टीका लगाती हैं जोकि आत्मा भाई -बहन की स्मृति दिलाता है सच्चे स्नेह की याद दिलाता है प्रभु पिता परमात्मा की याद दिलाता है। पवित्रता जो कि आत्मा का ओरिजल स्वभाव है उसकी याद दिलाता है। सतयुगी दुनिया की याद दिलाता है जहां आपस में प्रेम और आत्मा भाई बहन की दृष्टि वृति थी। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने ब्रह्मावत्सों को संबोधित करते हुए कही। बीके सुमित्रा बहन ने कहा कि भाई दूज का आध्यात्मिक अर्थ है आत्मस्मृति का तिलक हमारी प्राचिन सभ्यता को दर्शाता है साथ ही हमें स्मृति दिलाता है। मर्यादा अनुसार हमें हर रोज आत्मिक तिलक देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर बीके भीम, बीके राजेश, बीके शुभम, बीके आरती, बीके शारदा, बीके बंटी, बीके संतोष, बीके सुशील व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।