दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम की जयंती पर 13 वीं नशा मुक्त मैराथन का सहकारिता मंत्री ने झंडा दिखाकर किया शुभारंभ।*
दीनबंधु सर चौधरी छोटू राम की 143वीं जयंती पर जाट कॉलेज ग्राउंड से 13वीं नशा मुक्ति मैराथन का शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने झंडा दिखाकर किया। इस मैराथन में 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर पुरुष और 5 किलोमीटर पुरुष और महिला का आयोजन किया गया । इस मैराथन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त हो समाज हमारा का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था ।
21 किलोमीटर दौड़ में दिनेश कुमार चरखी दादरी तृतीय स्थान पर ,साहेब साहबुद्दीन, बहादुरगढ़ दूसरे स्थान पर और रिचिन रिपांगी लेपचा सेना प्रथम स्थान पर रहे। 10 किलोमीटर मैराथन में अंकित भिवानी तीसरे स्थान पर, गणपत , उदयपुर राजस्थान से दूसरे स्थान पर ,काटकर हिसार कैंट से प्रथम स्थान पर रहे।महिला वर्ग में काजल, झज्जर ने प्रथम स्थान पर रहकर यह दौड़ पूरी की। 5 किलोमीटर बालिका वर्ग में कविता तीसरे स्थान पर जेसिका दूसरे स्थान पर और नीता रानी प्रथम स्थान पर रही। वही लड़कों के वर्ग में अतुल सैनिक कॉलोनी रोहतक तीसरे स्थान पर , अमरजीत ,सोरखी दूसरे स्थान पर और सज्जन भिवानी प्रथम स्थान पर रहे। इन विजेताओं को मेडल के साथ नगद पुरस्कार 21 किलोमीटर प्रथम स्थान पर रहने वाले को 31, 000 दूसरे स्थान पर आने वाले को 11000 और तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले को 5100- 5100रुपये के नकद पुरस्कार और मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
10 किलोमीटर में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 11000 रुपये दूसरे स्थान पर आने वाले को5100 और तीसरे स्थान पर आने वाले को 3100 चौथे और पांच में स्थान पर आने वालों को भी 2100-2100 के नकद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। 5 किलोमीटर दौड़ में बालक और बालिका वर्ग में प्रथम आने वाले को3100रूपये दूसरे स्थान पर आने वाले को 2100रुपये तीसरे चौथे और पांच में स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 1100-1100 के नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कल्याणकारी प्रतियोगिता में एल पी एस बोसार्ड हमेशा की तरह मुख्य सहयोगी संस्था रही।वहीं लौहचब मोटर्स ,लाइफ केयर हॉस्पिटल, बुनियाद शिक्षा निकेतन भालोठ,जाट शिक्षण संस्थान रोहतक इस इवेंट में अन्य सहयोगी संस्थान रहे।
इस ऐतिहासिक मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित करने वालों में रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत , हरियाणावी कलाकार रघुवेंद्र मलिक ,आकाशवाणी के पूर्व डायरेक्टर धर्मपाल मलिक, सर्वखाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, वरिष्ठ पत्रकार राजवीर राज्याण , संपादक जसवीर मलिक, स्वामी करतार गोविंद, और कार्यक्रम के संयोजक सुरेश देशवाल, सुनो नहरों की पुकार मिशन की संरक्षक डॉक्टर जसमेर हुड्डा शामिल रहे। मैराथन में अरविंद दहिया, जेपी गोड, अंतर्राष्ट्रीय धावक रणबीर मलिक, प्रधान रणबीर ढाका ,राजेंद्र बंसल, रामफल फोगाट अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट मैडम राणा समाजसेवी मिथिलेश हुड्डा सहित सैकड़ो गणमान्य लोग इस मैराथन की गवाह रहे।
इस अवसर पर डॉक्टर लतेश, विद्यार्थी अंजलि और कैप्टन जगबीर मलिक ने नशे के अवगुणों और और इसके बुरे प्रभावों के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। हरियाणा हरियाणा कला परिषद की तरफ से इस अवसर पर बहुत शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।