राज्य

दादा सांगू जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर सांगवान खाप की बैठक आयोजित

दादा सांगू के जन्मोत्सव पर शहीद वीरांगनाओं एवं परमवीर चक्र सम्मानित सैनिकों का होगा विशेष सम्मान : सोमबीर सांगवान

भिवानी/चरखी दादरी, 28 नवंबर : चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा स्थित दादा सांगू धाम में वीरवार को सांगवान खाप की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने की तथा संचालन सचिव नरसिंह डीपी ने किया। बैठक के दौरान 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले दादा सांगू के जन्मोत्सव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।
सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान एवं सचिव नरसिंह डीपी ने बताया कि 10 दिसंबर को दादा सांगू का जन्मोत्सव भव्य तरीके से अनुशासन एवं व्यवस्था के साथ मनाया जाएगा। जिसके लिए हर कार्य के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर कार्य सौंपे गए है। इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया है कि प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ अबकी बार सांगवान खाप के 36 बिरादरी के वीर शहीदों की वीरांगनाओं व इसके साथ परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। खाप प्रधान सोमबीर सांगवान एवं सचिव नरसिंह डीपी ने सभी आह्वान किया कि जो भी प्रतिभा चयन मापदंड को पूर्ण करते है, वो अपना नाम बायोडाटा सहित एक से 9 दिसंबर तक चयन कमेटी को खेडी बूरा दादा सांगू धाम में समक्ष प्रस्तुत करें। इसके अलावा फोन नंबर- पर भी संपर्क कर बायोडाटा पहुंचा सकते है।
खाप प्रधान सोमबीर सांगवान एवं सचिव नरसिंह डीपी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल में भागीदारी व मैडल प्राप्त विजेता खिलाड़ी को, राजकीय सस्थान से एमबीबीएस, आईआईटी, आईआईएम पास ऑऊट, एनडीए, सीडीएस, ओटीए, एफ-कैट, यूपीएससी चयनित, अर्धसैनिक बल, गलेंटरी अवॉर्ड, पुलिस पदक, राष्ट्रपति द्वारा प्राप्त कर्ता को, माउंट एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही, 10वीं, 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों को तथा सरकारी विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर टॉपर्स को, भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य सिविल सेवा व न्यायिक सेवा में चयनित को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त श्रेणियों में वर्ष 2019, 2020 व 2024 में चयनित व पास आऊट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2021, 2022 व 2023 में सम्मान से वंचित रही प्रतिभाओं को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार सम्मान समारोह में वर्तमान सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, सांगवान खाप के पूर्व व वर्तमान विधायकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर दिलबाग प्रधान कन्नी-22, सूरजभान कन्नी प्रधान-13, अरूण एडवोकेट कन्नी प्रधान मानकावास, राम सिंह कन्नी प्रधान तिवाला, रविंद्र कन्नी प्रधान छप्पार, सूबेदार सतबीर सिंह कितलाना, रणधीर सिंह घिकाड़ा, थानेदार प्रेम सिंह डोहकी, संयुक्त सचिव अजीत सिंह पैंतावास, मा. प्रताप सिंह गुडाना, कप्तान जयभगवान कोषाध्यक्ष, चंद्र सिंह आचार्य, सूबेदार फकीरचंद, चरण सिंह, राजेंद्र विद्यानंद बिरहीकलां, सत्यवान, पप्पू कालुवाला, धर्मेंद्र छप्पार, जयबीर सारंगपुर, प्रेमसुख पहलवान, सूबेदार सूरजपाल चरखी, अशोक पूर्व बीडीसी, विजय ठेकेदार तिवाला, मा. रमेश, मा. रविंद्र बादल, प्रीतम दमकौरा, विजेंद्र बादल, खेड़ी बूरा से कप्तान राजमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, राजेश, सुंदर सिंह, जस्सू, हवा सिंह, युद्धवीर सिंह, एडवोकेट नवीन, सुरेश, ठेकेदार मुख्यपाल, बलवान सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button