देश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

दादा घासीराम मालिक जयंती पर पारित विशेष समाज सुधारक प्रस्तावों जैसे लिव इन रिलेशन अनैतिक , विवाह दिन के समय हो और नशे से युवाओं को बचाने के प्रस्तावों का हुआ व्यापक स्वागत।

रोहतक 20 फरवरी 2025

मलिक खाप के लिव इन रिलेशन अनैतिक , विवाह दिन के समय हो और नशे से युवाओं को बचाने के प्रस्तावों का हुआ व्यापक स्वागत।

गठवाला मलिक खाप के पूर्व प्रधान न्यायप्रिय पंचायती और सामाजिक मर्यादाओं का कायदे से पालन करने वाले दादा घासीराम मलिक की 156वीं जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर मलिक खाप द्वारा हजारों लोगों की उपस्थिति में पास प्रस्तावों का सर्वखाप पंचायत में व्यापक स्वागत हुआ है । मलिक खाप ने 19 फरवरी को मलिक भवन गोहाना में आयोजित दादा घासीराम मलिक की जयंती पर आयोजित मलिक खाप की महापंचायत एवं समारोह में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर लिव इन रिलेशन को अनैतिक करार देते हुए गांव और गोहांड़ में शादी न करने तथा प्रेम विवाह में माता-पिता की सहमति हो को समर्थन दिया।

नशा मुक्ति की मुहिम को रफ्तार देने के लिए मलिक खाप द्वारा कैप्टन जगबीर मलिक को स्कूलों और कॉलेज में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रचार प्रसार करने का ब्रांड एंबेसडर बनने पर सर्वखाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने खुशी जाहिर की ।उन्होंने बताया की कैप्टन मलिक जगबीर मलिक पिछले कई सालों से इस विषय पर स्कूल और कॉलेज में जाकर अपने भाषणों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागृत एवं प्रेरित करते रहे हैं। रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत ने भी नशा मुक्त समाज हो , के प्रयासों को सराहा है ।

हुडा खाप के पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने खाने की बर्बादी को रोकने के प्रयासों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि समाज का कोई भी व्यक्ति खाने का सदुपयोग व सम्मान करने का समर्थन करेगा व खाने की बर्बादी हर स्तर पर रोकी जानी चाहिए ।

हम मलिक खाप के इस प्रस्ताव की सराहना करते हैं। सर्वखाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि उन्हें यह जो जिम्मेदारी सौंप गई है । उसका मैं अच्छी तरह से पालन करने का प्रयास करुंगा

Related Articles

Back to top button