राज्य
Trending

दुकानदार मालामाल आमजन परेशान मुगल कनाल में आमजन के लिए बनी पार्किंग कर इस्तेमाल हो रहा निजी व्यवसाय के लिए

अक्षय शर्मा करनाल 

करनाल 2 दिसंबर-: (अक्षय शर्मा) मुगल कनाल में आमजन के लिए बनी कार पार्किंग का इस्तेमाल खुले आम निजी व्यवसाय के लिए हो रहा है, वही प्रशासन की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं है।मुगल कनाल मार्किट में कार एसेसरीज, रिपेयर एवं कार सेल परचेज की बहुत सारी दुकानें खुली हुई है जिनके पास पार्किंग के लिए सीमित स्थान है इसलिए उनके द्वारा आमजन के लिए बनी कार पार्किंग का इस्तेमाल निजी व्यवसाय के लिए किया जा रहा है।वही इस कारण से आमजन परेशान है, आमजन की गाड़ियों को पुलिस द्वारा टो किया जा रहा है एवं उनका चालान किया जा रहा है।


राहगीर विकास एवं अरविंद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की उनका मुगल कनाल मार्किट में काम से अक्सर आना जाना होता है मगर जब भी यहां आते है तो यहां पार्किंग नही मिलती सारी पार्किंग पर दुकानदारों द्वारा कब्जा किया हुआ है इसलिए उनको कहीं साइड में खड़ी करनी पड़ती है जिस वजह से एक बार उनकी गाड़ी टो भी हो चुकी है।


इस संबंध में जानकारी के लिए डिलाइट सोसाइटी द्वारा जिला पुलिस के समक्ष आरटीआई लगा कर सूचना मांगी गई है।

Related Articles

Back to top button