Crimeब्रेकिंग न्यूज़
दुकानदार पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में छठा आरोपी भी गिरफ्तार
दुकानदार पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में छठे आरोपी को किया गिरफ्तार।*
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में संगीन अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में थाना शहर पुलिस भिवानी ने मोटरसाइकिल डेकोरेशन के दुकान संचालक पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में छठे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आकाश निवासी भिवानी ने थाना शहर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि उनकी मोटरसाइकिल डेकोरेशन की दुकान है। जो दिनांक के 11. 10.2024 को अपने मित्र के साथ कृष्णा कॉलोनी भिवानी में एक दुकान में फ्रिज लेमिनेशन के लिए गए थे जहां पर कुछ लड़के आए और शिकायतकर्ता के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था। जो शिकायतकर्ता को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी में भर्ती कराया गया था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 07.11.2024 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी दिनोद गेट के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार ने दुकानदार पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में छठे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बंटी पुत्र संजय निवासी नया बाजार, भिवानी के रूप में हुई है।*
आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं वहीं अभियोग में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा