ब्रेकिंग न्यूज़

कबूतर बाजी के आरोप में झांसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना झांसा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार : प्रदीप कुमार

कुरुक्षेत्र,(राणा) । जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना झांसा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सोहन लाल पुत्र माला राम वासी भूसथला जिला कुरुक्षेत्र को मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना झांसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 14 मार्च 2023 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुनील कुमार पुत्र सोमनाथ गांव भूसथला जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपने लड़के गौरव को विदेश इटली भेजना चाहता था। इस सम्बन्ध में उनके जानकार ने उनकी जान-पहचान नानक वासी बालिया जिला संगरूर पंजाब जो इटली में रहता है से करवाई थी । नानक ने उसके मोबाईल पर वयटसएप करके मैसज किया कि उसके पिता राजविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी रमनदीप कौर को 15 लाख रुपये दे दो वह इटली से कागज बना कर भेज देगा और आपका लडका गौरव एक नम्बर मे उसके पास इटली पहुंच जायेगा।

उसके बाद उसने 13 लाख रूपये और लडके का पासपोर्ट, आधार कार्ड की कापी, फोटो राजविन्द्र सिंह नानक की पत्नी को दे दिये। उन्होंने कहा की डेढ़ लाख रूपये के यूरो फलाईट करवाते समय दे देना। दिनांक 9 नवम्बर 2022 को आरोपियों ने उसके लड़के की अमृतसर एयरपोर्ट से इटली के लिये फलाईट करवा दी उस समय हमने डेढ लाख रूपये के यूरो गौरव को दे दिये। दिनांक 16 नवम्बर 2022 को उसकी गौरव से बात हुई जिसने बताया कि वह सरबिया मे है और उसे कुछ ठीक नही लग रहा । उसके बाद उनकी गौरव से कोई बात नही हो रही है और हमे नही पता की गौरव इस समय कहाँ पर है । जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जाँच सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को दी गई।
———————————-
दिनांक 05 फरवरी 2024 को थाना झांसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी सोहन लाल पुत्र माला राम वासी भूसथला जिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Related Articles

Back to top button