थाना झांसा पुलिस टीम ने मन्दिर से चोरी करने की कोशिश वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
कुरुक्षेत्र,(राणा) । थाना झांसा पुलिस की टीम ने मन्दिर से चोरी की कोशिश के आरोप में हैप्पी पुत्र सोहन लाल वासी बीबीपुर थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2024 को मंगत राम पुत्र परस राम वासी हरिपुर बङाम ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह गुगा मैङी मन्दिर का प्रधान है। उसके गांव के चंडी माता मन्दिर के प्रधान प्रेमचंद पुत्र कर्म सिंह वासी हरिपुर बङाम ने उसे बताया कि दिनांक 29 जनवरी 2024 को सुबह करीब 5 बजे जब वह आया तो उसे गूगा मैङी मंदिर के दानपात्र का ताला टूटा हुआ मिला व मंदिर व मैङी के बीच की दीवार के गेट का ताला भी टूटा मिला । मंदिर में रखे दानपात्र का ताला भी तोङने की कोशिश की गई थी । जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को सौंपी
दिनांक 2 फरवरी 2024 को प्रभारी थाना झांसा उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार की टीम ने मन्दिर से चोरी की कोशिश के आरोपी हैप्पी पुत्र सोहन लाल वासी बीबीपुर थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया ।