थाना झाँसा पुलिस ने जमीन पर जबदस्ती कब्जा करने करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
कुरुक्षेत्र,( राणा ) । जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने जमीन पर जबदस्ती कब्जा करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना झांसा पुलिस ने जमीन पर जबदस्ती कब्जा करने की कोशिश करने के आरोप में विजय कुमार वासी गोबिन्द माजरा थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी स्वर्गीय रविन्द्र कुमार वासी मोहन नगर कुरुक्षेत्र ने दिनांक 21 जून 2023 को पुलिस को दी गई अपने शिकायत में बताया कि उसने गांव गोविन्दमाजरा जिला कुरक्षेत्र में कुल 13 कनाल 6 मरले जमीन खरीदी की हुई है, जिसकी रजिस्ट्री व इन्तकाल उसके नाम दर्ज है और शुरू से ही उसके कब्जा में है। उसके पड़ोसी विश्वजीत सिंह व उसके पिता गुरचरण ने वर्ष 2021 में अपनी जमीन बेअन्त कौर को बेची थी। परन्तु धोखाधड़ी करते हुये उसकी जमीन के किला नम्बर 8 लिखवा दिया था।
जिस बारे उसने उनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था। उसने अपनी जमीन किला नम्बर में जीरी लगाई हुई है वह किला नम्बर 5 व 1 में जीरी लगाने के लिए जोता हुआ है। दिनांक 20 जून 2023 को समय करीब शाम को 5 बजे के वह अपने लड़के अभिषेक के साथ अपनी जमीन पर गोविन्द माजरा गए हुए थे। गुरचरण सिंह उर्फ प्रेमी, विजय पुत्र मान सिंह अपने साथ करीब 15 अन्य व्यक्तियों को लेकर तीन कारों व एक ट्रैक्टर पर सवार होकर उसके खेतों में आये। गुरचरण सिंह के कहने पर विजय ने ट्रैक्टर स्वराज 855 से उसके किला नम्बर 5 व 1 को जबरदस्ती जोत दिया व साथ आये अन्य व्यक्तियों के साथ उसके खेत की जमीन पर जबदस्ती कब्जा करने की कोशिश की। उनके सांझे टयूबवैल कोठे का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। व मना करने पर गाली गलोच करते हुये जान से मारने की धमकियां दी।
उस झगङे के बाद पता चला कि गुरचरण सिंह ने वर्ष 2021 में उसकी जमीन का झूठा ईकरारनामा उसके नाम से लिखवाया हुआ है जबकि उसने अपनी जमीन का ईकरारनामा किसी के भी नाम नहीं करवाया । जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक बलजीत सिंह को सौंपी गई।
दिनांक 25 जून 2023 को प्रभारी थाना झांसा उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलजीत सिंह की टीम ने गांव गोबिन्द माजरा में शिकायतकर्ता महिला की जमीन पर जबदस्ती कब्जा करने की कोशिश करने के आरोप में विजय कुमार वासी गोबिन्द माजरा थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।