[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने 01 किलो 820 ग्राम अफीम पकड़ने के मामले में दो अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी सब्जी मंडी के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी औद्योगिक क्षेत्र चिनार फैक्ट्री के पास मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एकता पार्क विकास नगर भिवानी के पास अपनी गाड़ी के साथ खड़ा हुआ है जिसके पास नशीला पदार्थ है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यतेंद्र पुत्र नंदलाल निवासी बिचला बाजार भिवानी के रूप में हुई थी।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपी की नियम अनुसार तलाशी लेने पर आरोपी से 570 ग्राम तैयार अफीम व 1 किलो 250 ग्राम तरल अफीम बरामद की गई थी।*
आरोपी यतेंद्र के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग थाना औद्योगिक क्षेत्र में पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई थी। आरोपी को दिनांक 11.06. 2023 को पेश माननीय न्यायालय में कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था।
रिमांड अवधि में गहनता से पूछताछ करने के बाद अफीम तैयार करने के मामले में आरोपी यतेंद्र के दो और साथियों को दिनांक 13.06. 2023 को कीर्तिनगर व बामला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप पुत्र सतबीर निवासी उगलान, थाना बास, जिला हिसार व धर्मबीर पुत्र मुंशीराम निवासी बामला-1 जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
 जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी यतेंद्र ने बताया कि यह अफीम पंजाब से डेढ़ लाख रुपए में बेचने के लिए खरीद कर लाया था। उपरोक्त तीनों आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button