ब्रेकिंग न्यूज़

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने गाँव झाँसा सचिवालय में नशे के खिलाफ सेमिनार का किया आयोजन ।

कुरुक्षेत्र,( राणा ) । गांव  झासा में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने नशे के खिलाफ जिला पुलिस की मुहिम जारी की । जिसके अंतर्गत खासकर युवाओं समेत सभी नशा रोगियों को नशे से दूर सही मार्ग पर लाकर उनका जीवन सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। इसी मुहिम में अब शिक्षण संस्थानों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंन  ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य  है कि नशे के खिलाफ हमे आवाज उठानी चाहिए। हमे इस मुहिम को रुकने नहीं देना चाहिए। यह तभी संभव होगा जब सभी लोग दिल से साथ देंगे। जिससे नशा रोगी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित हो, इसके लिए छात्र भी पूरा सहयोग दें। मानव शृंखला बनाकर भी समाज को जागरूक करना चाहिए । उन्होने ने कहा यह एक सामाजिक समस्या है। समाज की मदद से ही हम इस से लड़ सकते हैं। ऐसे में हम सभी ने मिलजुल कर इस समस्या को जड़ से खत्म करना है।

फ़ोटो कैप्शन : झाँसा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार 

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि नशा हमारे विवेक को नष्ट कर देता है। यह जीवन को बर्बाद कर देता है और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल कर देता है, इसलिए व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए। हमारी युवा शक्ति विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति हैं। यदि युवा शक्ति नशा करना छोड़ दे, तो दुनिया में हम सबसे आगे होंगे। कामयाब होने के लिए नशा छोड़ना जरूरी है। नशे से नाता जोड़ना सबसे बड़ा महापाप है। नशा मुक्त समाज होने से हम वास्तविक गौरव के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है। यदि मन में ठान लिया जाए तो हम अपने समाज को नशा मुक्त कर सकते हैं और जीवन में नई-नई उपलब्धियां अर्जित कर सकते हैं। यह सेमिनार गाँव झांसा के पंचायत घर मे सरपंच पवन गाबा व गणमान्य व्यक्ति की मौजूदगी मे हुआ।

Related Articles

Back to top button