राज्य

थाना शहर पुलिस भिवानी ने किताना पाना में वृद्ध महिला की हत्या करने के मामले में आरोपित बेटे को किया गिरफ्तार।

(Bhiwani) उप पुलिस अधीक्षक लोहारु श्री अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 11. 11.2024 की सुबह पुलिस की सूचना प्राप्त हुई थी कि किताना पाना भिवानी में एक बेटे ने अपनी 55 वर्षीय मां की ईंट मारकर हत्या कर दी है। जो सूचना के उपरांत सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी, थाना शहर पुलिस, साइबर क्राइम टीम व फ एस एल की टीम में घटना का निरीक्षण किया था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिवानी के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था।
उपरोक्त मामले में मृतका के बड़े बेटे सज्जन पुत्र ईश्वर सिंह ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके पिताजी का 15 वर्ष पहले देहांत हो गया था वही उनका छोटा भाई सोनू वह उनकी मां घर में बनी बैठक में सोते थे।  जो दिनांक 10. 11.2024 की रात को सभी अपने कमरों में जाकर सो गए थे जो सुबह उठकर देखा तो उनका भाई उनकी मां की ईंट मारकर हत्या करके मौके से भाग गया था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 505 दिनांक 11.11. 2024 धारा 103(1) बीएनएस के तहत थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 11.11.2024 को थाना शहर भिवानी के उपनिरीक्षक राजबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ आरोपी को बंसीलाल पार्क भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोनू उर्फ गोलू उर्फ मामन पुत्र ईश्वर सिंह निवासी किताना पाना भिवानी के रूप में हुई है।*
वहीं दिनांक 11.11. 2024 को थाना शहर पुलिस भिवानी के द्वारा मृतका के  शव का सामान्य अस्पताल भिवानी में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया था।
पुलिस टीम के द्वारा  पूछताछ में आरोपी ने बतलाया कि दिनांक 10.11.2024 की रात को आरोपी नशे में था वही और नशा करने के लिए अपने मां से रुपए मांगे थे जो रुपए न देने पर आरोपी ने ईंट से अपनी मां के सिर पर वार करके उनकी हत्या करके घर से भाग गया था। आरोपी को आज पेश माननीय न्यायालय में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button