राज्य

तीसरे सब-सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया

बवानीखेड़ा/ भिवानी । एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा संचालित ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र, सुई के अंतर्गत गांव जमालपुर में तीसरे सब-सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई। इस मोके पर जमालपुर के सरपंच प्रतिनिधि
देवेंद्र देव शर्मा मुख्यतिथि थे।कार्यक्रम की शुरुआत तत्पश्चात माँ सरस्वती, भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
ग्राम जमालपुर के  सरपंच व जीआरसी सुई के अध्यक्ष  देवेन्द्र देव शर्मा द्वारा श्रीफल फोडकर केंद्र के अंदर पांव रखा गया । कार्यक्रम में बनवारी लाल जिंदल कॉलेज तोशाम के प्राचार्य डॉ राकेर्श भारद्वाज, बनवारी लाला जिंदल कॉलेज के प्रोफ़ेसर जसवंत सिंह, गांव जमालपुर के समाजसेवी ऋषि सोनी जमालपुर प्रथम के सरपंच श्रीमान राजकुमार ,भाजपा नेता एवं प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार एवं जीआरसी सुई के प्रभारी राहुल शर्मा,  सुमन,कुसुम, पूजा, अश्वनी व सुनील कुमार सहित कार्यकर्ता व ग्राम जमालपुर के ग्रामवासी उपस्थित थे।
डॉक्टर राकेश भारद्वाज ने समस्त ग्रामवासियों को एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के द्वारा पूरे भारत वर्ष चलाया जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया की उनका केंद्र युवाओ को ना केवल जागरूक कर रहा है बल्कि उन्हें शिक्षा के प्रति और अधिक मजबूत कर रहा है । उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को स्किल के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने बताया की सुई के बाद लोहारी जाटू और अब जमालपुर में इस तरह के सेंटर खिले गए है ताकि महिलाए ज़्यादा से ज़्यादा सिलाई, ब्यूटी पार्लर व कंप्यूटर में दक्ष हो सके।

Related Articles

Back to top button