Crimeबिज़नेसराजनीति

तोशाम रेलवे ओवरब्रिज का होगा सुधारीकरण

  • तोशाम आरओबी पर जगह-जगह बने गड्ढे व टूटी एंगल दे रही है हादसों को खुला निमंत्रण
  • तोशाम आरओबी की खस्ताहाल समस्या से व्यापारियों ने दीपक अग्रवाल तौला को करवाया
  • अवगतसंबंधित विभाग के अधिकारियों को करवाया अवगत, जल्द समाधान का दिया आश्वान : दीपक अग्रवाल तौला

भिवानी, 10 अक्तूबर : तोशाम रोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रिज की हालत इन दिनों काफी खस्ताहाल में है। जिसमें जगह-जगह गड्ढे बने हुए है तथा एंगल भी जगह-जगह से टूटी हुई है। जिसके चलते वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। आरओबी की खस्ताहाल स्थिति को ठीक करवाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता व जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला को लिखित में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर तौला ने तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता व जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि व्यापारियों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया तथा उन्हे समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस रेलवे ओवरब्रिज पर रोजाना हजारों वाहन आवागमन करते है। उन्होंने बताया कि इस आरओबी पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए है तथा एंगल भी टूटी हुई है, जो कि सडक़ हादसे व बड़ी अनहोनि को खुला निमंत्रण है। ऐसे में इस समस्या की तरफ तुरंत प्रभाव से ध्यान देकर समाधान किए जाने की जरूरत है, ताकि नागरिकों को परेशानी से निजात दिलाई जा सकें। तौला ने बताया कि समस्या सुनने के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवा दिया जाएगा, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि भाजपा व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है, ताकि व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस अवसर पर भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ भिवानी जिला सह संयोजक मामनचंद अग्रवाल, निर्लेप महेश्वरी व व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button