Crimeबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
Trending

तेल तो तेल सरसों में भी मिलावट ! भाकिसं ने उठाई सरसो में मिलावट मामले में जांच व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रसो में मिलावट के कारण किसानों की सरसो का समय नहीं हो रहा उठान : राज सिंह
अगले सीजन में आढ़तियों की बजाए सीधा एजेंसी से खरीद करवाए सरकार : जेपी बराला

भिवानी, 23 दिसंबर : पिछले सीजन में जब मंडियों में खरीद हो रही थी, तब आढ़तियों ने की किसानों से मनमानी करते हुए किसान की सरसों में हर तरह से कटौती की, मगर उसी समय लगभग आनाज मंडियों में आढ़तियों ने अधिकारियों से मिलीभगत करके सरसों में मिट्टी, पानी तथा अलग तरह से सरसों तैयार की, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि मिलावटी सरसों होने के कारण गोदामों में अभी तक सरसों का उठान नहीं हो पाया है। यह बात भारतीय किसान संघ के जिला सह मंत्री राज सिंह ने भाकिसं की जिला बैठक को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि भारतीय किसान संघ ने कई मंडियों में मिलावट करने वाले आढ़तियों को पकड़ा था, मगर प्रशासन ने कुछ नहीं किया। इसलिए भारतीय किसान संघ भिवानी इस मामले की पुन: जांच शुरू करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करता है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों की यूरिया की समस्या और हरियाण-पंजाब बोर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल मामले में संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द इसका हल निकालने की मांग भी की। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री जेपी बराला ने कहा कि सरसो में मिलावट मामले में भाकिसं मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे तथा फिर भी जांच शुरू नहीं हुई तथा आरेापियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि आढ़तियों द्वारा सरसों में मिलावट के कारण गोदाम में सरसों खाली नहीं होने के कारण किसानों का पैसा लेट होता है, क्योंकि आढ़तियों की मिलावट के कारण ना तो सरसो का समय पर उठान हो पाता है और न ही किसानों की समय पर पैमेंट हो पाती है। इसलिए उनकी जांच करें और उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ मांग करता है कि अगले सीजन में गेहू व सरसों की खरीद हरियाणा सरकार आढ़तियों द्वारा ना कराके सीधा एजेंसी द्वारा ही कराई जाए।

Related Articles

Back to top button