ब्रेकिंग न्यूज़

तमिलनाडू की टीम ने उत्तराखंड को एकतरफा मुकाबलें में हराया

लड़कों  को सीबीएसईडब्ल्यूएसओ ने गुजरात 61-14 के अंतर से लीग का मैच जीता

भिवानी। रविवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। लीग मैच जीतने के लिए टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त जोर आजमाइश हुई। रविवार को स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुरू में लड़कियों की तमिलनाडू व उत्तराखंड की टीम के बीच मैच खेला गया। तमिलनाडू की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 44-15 अंकों के अंतर से हरा दिया।  इसी तरह लड़कों सीबीएसईडब्ल्यूओ की टीम ने गुजरात की टीम को 61-14 अंकों से हरा लीग मैच जीता। प्रतियोगिता के बाकी  मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे।

स्टेडियम में एसजीएफआई के ऑब्जर्वर विजेंद्र पुनिया, फिल्ड ऑफिसर सुशीला कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, एईओ पानीपत कर्णसिंह पुनिया, शिक्षा एवं खेल सहायक निदेशक वीना सिंह,द्रोणाचार्य एवं अर्जुन अवार्डी बलवान सिंह व प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी शिवकुमार तंवर, प्राईवेट स्कूल वैलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष रामौतार शर्मा, को-नोडल अधिकारी सत्यवान कोच ने संयुक्त रूप से  (तमिलनाडू-उत्तराखंड)दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच की शुरुआत की।

 

 

मैच शुरू होते ही दोनों टीमों के रेडरों ने अंक लेने का प्रयास किया,लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद उत्तराखंड की टीम ने डू एंड डाई की रेड पर एक अंक हासिल करने में कामयाब हुई। मैच के 8 वें मिनट में उत्तराखंड की टीम को लोना(पलेंटी) लगा। तमिलनाडू की टीम को एक साथ तीन अंक मिले। खेल के नौवें मिनट में उत्तराखंड के कोच ने दस नम्बर जर्सी (खिलाड़ी वंशिका) को बाहर किया और उसकी जगह जर्सी संख्या तीन(अंजलि ) को टीम में शामिल किया। नई रणनीति बनाने की भरपूर कौशिश की गई। मैच के 12 वें मिनट में डू एंड डाई रेड पर उत्तराखंड का रेडर आऊट हुआ। मध्यातंर तक दोनों टीमों का स्कोर(तमिलनाडू-उत्तराखंड) 25-8 रहा।

 

इसी क्रम में 17 वें मिनट में तमिलनाडू टीम कोच ने अपने दो खिलाडि़यों का बदलाव किया। मैच के 25 वें मिनट में उत्तराखंड की टीम ने सुपर टैकल किया और दो अंक अर्जित करने उपरांत भी अपनी टीम को नहीं जीता पाए। इस तरह से तमिलनाडू ने उत्तराखंड को 44-15 अंकों के अंतर से हरा दिया। इसी तरह लड़कियों की टीमों में विद्या भारती ने तमिलनाडू को 32 -12, उत्तरप्रदेश ने आंध प्रदेश को 30 -13, मध्य प्रदेश ने झारंखंड को 30 -24, कर्नाटक ने आसाम को 37 -30, राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को 32 -20, तेलंगाना ने सीबीएसई को 19 -13,  तमिलनाडू ने झारखंड को 44 -15, गुजरात ने आंध प्रदेश को 47 -22, हिमाचल प्रदेश ने उड़ीसा को 39 -19,महाराष्ट्र ने नवोदय विद्यालय समिति को 45 -17, राजस्थान ने केरला को 45 -28, सीबीएसईडब्ल्यूएसओ ने विद्या भारती को 32 -10 अंकों के अंतर से हराया।

टॉस जीतकर सीबीएसई ने पहले डिफेंस का चयन किया

इसी तरह भीम स्टेडियम में लड़कों के सीबीएसई डब्ल्यूएसओ तथा गुजरात के बीच मैच शुरू हुआ। सीबीएसईडब्ल्यूएसओ की  टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम गुजरात को बढ़त बनाने नहीं दी।  आधा समय  बीतने तक सीबीएसईडब्ल्यूएसओ की टीम 30 अंकों के स्कोर को पार कर गई। इस दौरान गुजरात की टीम उक्त स्कोर का पीछा नहीं कर पाई। आखिर में सीबीएसईडब्ल्यूएसओ टीम ने यह मैच 61-14 अंकों के अंतर से जीत लिया।

इसी तरह अन्य लड़कों की टीम का रिजल्ट इस तरह रहा। विद्या भारत ने तमिलनाडू को 54-21, राजस्थान ने गुजरात को  51-26, दिल्ली ने उत्तराखंड को 40-19, आंध्र प्रदेश ने सीआईएसई को 38-26,पश्चिमी बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 29-22, उत्तरप्रदेश ने छत्तीसगढ को 40-24, विद्या भारती ने उड़ीसा को 48-27, राजस्थान ने कर्नाटक को 41-17, पंजाब ने तमिलनाडू को 31-26, डीएवी ने नवोदय विद्यालय समिति को 49-32, बिहार ने झारंखड को 55-12, तेलंगाना ने पांडुचेरी को 47-26, केरला ने असम को 38-37 अंकों से हराकर लीग के अपने अपने मैच क्वालीफाई किए।

क्या है लीग कम नॉक ऑट प्रणाली

खेल प्रशिक्षक विनोद पिंकू, डॉ. अनिल एईओ ने संयुक्त् रूप से बताया कि  पुल की टॉपर टीम नॉक आऊट में क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी। अगर इस दौरान एक पुल की दो टीमों के अंकों का स्कोर बराबर रहा तो मैच के दौरान लिए गए प्वाइंटों के आधार पुल का विजेता व उप विजेता चुना जाएगा। इसी तरह आज स्टेडियम में हुए मध्य प्रदेश  व हिमाचल प्रदेश का मैच 33-33 अंकों पर बराबरी छूटा। बाद में इन दोनों टीमों को एक-एक अंक पर संतुष्ट होना पड़ा। इस मौके पर बीईओ सिवानी डॉ. सुरेंद्र सिंह, विजय प्रभा, कन्वीनर प्राचार्य युद्धबीर सिंह, को-कन्वीनर श्याम सुंदर सांगवान, विनोद सोनी, प्राचार्या अनिता नाथ, पवन शास्त्री, राकेश जैन, विजेंद्र सिंह प्राचार्य, प्रवेश गोत्तम, मुख्याध्यापक जयबीर नाफरिया, राजबीर शर्मा, आदि मौजूद रहे।

आयोजन कमेटी व निर्णायक मंडल की रही अहम भूमिका

प्रतियोगिता के दूसरे  दिन आयोजन कमेटी व निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही। आयोजन कमेटी में सुरेश दलाल पीटीआई जींद,

, श्री भगवान, राजेश ढांडा, अजमेर प्रवक्ता, विरेंद्र घनघस, सुभाष बापोड़ा,राकेश रोहिला, अनिल सांगवान, मांगेराम पीटीआई, रविंद्र बाबा,देवेंद्र अत्री, प्रदीप प्रवक्ता, रामपाल सिंह सुशील कुमार, विरेंद्र डीपीई ,लाजपत डीपीई,  राकेश भारद्वाज, मदन गोपाल, रविंद्र सिंह, दयानंद डीपीई, अनिता खेड़ा, सुनीता देवी, मुकेश सांगवान, अंजू शास्त्री, राजेश्वर सिंह, प्राचार्य  पवन शास्त्री तथा निर्णायक मंडल में विद्यानंद कोच, संजय शर्मा, भूपेंद्र देशवाल, अजमेर प्रवक्ता, पवन मिताथल, सुखेदव रंगा, जोगेंद्र पीटीआई, राजेश सिवाच, विनोद बाला पीटीआई, मोती लाल जांगड़ा, राजेंद्र पीटीआई, बलजीत डीपीई, संदीप कादयान, रमेश धनाना, मीनू पीटीआई,पुष्पा पीटीआई, नरेंद्र गिल, सुनील डीपी तोशाम,प्रवीण भारद्वाज, बिजेंद्र पीटीआई, विनोद सांगा, मदन सरोहा, शैलेंद्र पीटीआई  आदि शामिल है। 

Related Articles

Back to top button