तनख्वाह न मिलने से परेशान रोडवेज कर्मचारियों ने अपना दुखड़ा ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के सामने रखा ।
कुरुक्षेत्र । हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र डिपो के हरियाणा कौशल निगम के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से तनख्वाह न मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यूनियन के प्रधान नरेंद्र पांचाल ने बताया कि बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं, ग़ौरतलब है कि बच्चों की फीस राशन का खर्चा प्रत्येक कर्मचारी तनख्वाह पर ही इनका भुगतान करता है, लेकिन विभाग द्वारा इन कर्मचारियों की कोई भी सुनाई नहीं होने के कारण कुछ कर्मचारी ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन कार्यालय में आए ।
उन्होंने अपनी समस्या को उनके सामने रखा, सरकार द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर के बाद कुरुक्षेत्र डिपो में 70 के आसपास कर्मचारी विभिन्न डिपो से बदलकर यहां पर आए हैं । उन कर्मचारियों को भी पिछले 2 महीने की सैलरी रुक चुकी है । दफ्तरों के चक्कर काट काट कर कर्मचारी परेशान हो चुके हैं, लेकिन उनकी इस समस्या का कोई भी हल अधिकारी नहीं निकाल रहे हैं केवल अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन रजिस्टर नंबर 1947 महाप्रबंधक महोदय से अपील की है कि इन कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी तनख्वाह दिलवाई जाए ताकि इनका घर का गुजारा ठीक प्रकार से हो सके ।