Lifestylerajasthansidhi si baat

तृतीय फागोत्सव एवं श्री श्याम भजन संध्या 07,मार्च को रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में आयोजन-

तृतीय फागोत्सव एवं श्री श्याम भजन संध्या 07,मार्च को रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में आयोजन

 

जयपुर। गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट परिवार, इंदिरा गांधी नगर (जगतपुरा) द्वारा, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 7,मार्च,2025 को रिद्धि-सिद्धि मैरिज गार्डन, सेक्टर- 3 में तृतीय फागोत्सव एवं श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है ।

इस अवसर पर प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता श्री गणेश जी भगवान मोती डूंगरी, को निमंत्रित किया गया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रार्थना की गई।, साथ ही कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार से अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, डा. अशोक दुबे, कपिल पचौरी, दीपक कराड़िया, एम.एल.सोनी जी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button