ब्रेकिंग न्यूज़

डा. बीआर अंबेडकर यूथ संगठन हरियाणा ने चलाया स्वच्छता अभियान

रोजाना बढ़ती बीमारियों का मुख्य कारण है स्वच्छता की कमी : पवन मेहरा

भिवानी, 02 अक्तूबर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को डा. बीआर अंबेडकर यूथ संगठन हरियाणा द्वारा गांव ढ़ाणी माहु में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव की विभिन्न गलियों व विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की गई। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा, अपना गांव-सुंदर गांव और गांधी जी का था यह सपना-स्वच्छ और सुंदर हो देश अपना, आदि गगनभेदी नारों ने कार्यक्रम में अद्भुत जोश भरा। इस मौके पर

डा. बीआर अंबेडकर यूथ संगठन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पवन मेहरा ने कहा कि सभी को अपने आसपास सफाई अभियान चलाना चाहिए, ताकि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में जो भी बीमारियां पैदा हो रही है, वह सिर्फ सफाई की कमी के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सा पैसा हमारा इन बीमारियों में लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे कि सफाई इंसान के जीवन के लिए कितनी जरूरी है, जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं। अंत में उपस्थित लोगों ने अपने आसपास सफाई करने की शपथ ली। इस अवसर पर सरपंच रणवीर बड़सरा, पंच माइचंद, आदित्य, रिंकू, ढि़ल्लू, आकाश व सफाई कर्मचारी कुलदीप, रमेश, सुरेश, सुनीता देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button