राजनीति
डेरा अनुयायियों ने दर्जनभर ढाणीयों में रेस्क्यू कर सामान व परिवारों को सुरक्षित निकाला
राजेंद्र कुमार
सिरसा,17 जुलाई। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों का बाढ़ राहत कार्य लगातार जारी है। सोमवार को भी सेवादारों ने जिले के गांव मुसाहिब वाला, फरवाई कलां, बुर्जकर्मगढ़ व पनिहारी में अलग-अलग टीमें बनाकर सेवा कार्य जारी रखा।
सेवादारों ने फरवार्ई कलां व पनिहारी में गांव के चारों ओर बांधों को मिट्टी के थैले डालकर मजबूत करने में ग्रामीणों का सहयोग किया। जबकि मुसाहिबवाला गांव के समीप घग्गर के पानी के प्रवेश करने घिरी दर्जनभर ढाणियों में सेवादारों ने किश्ती की सहायता से रेस्क्यू कर इन ढाणीयों से कीमती सामान व लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों के जजबा की हर देखने व सुनने वाला तारीफ कर रहा है। सेवादार अपनी जान की परवाह ना करते हुए करीब 8 से 10 फीट पानी में मानव चैन बनाकर किश्ती की सहायता से ढाणियों से कीमती सामान बाहर ला रहे है। इसके अलावा ढाणियों में बैठे लोगों को लंगर-भोजन, चाय, नाश्ता, पानी सहित अन्य जरूरत का सामान भी पहुंचाया जा रहा है।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने बाढ़ राहत कार्य के लिए पनिहारी में अपना कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर 85 मैंबर राकेश बजाज इन्सां, रामपाल इन्सां, यादविंद्र इन्सां व सुशील इन्सां की ड्यूटी लगाई गई है।
85 मैंबर सेवादारों ने बताया कि बाढ़ पीडि़तों के लिए डेरा सच्चा सौदा की ओर से लंगर-भोजन, चाय, पीने के पानी, स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। कंट्रोल रूम में डेरा सच्चा सौदा की और से चिकित्सकों के साथ एक एंबुलेंस भी तैनात की गई है। जो ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध