ब्रेकिंग न्यूज़

डीसी महावीर कौशिक ने की टीबी उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक-

-कहा-जागरूकता अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए रूपरेखा तैयार

भिवानी,06 दिसम्बर ।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने शुक्रवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी उन्मूलन को लेकर जिला में चलाए जा रहे कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त महावीर कौशिक को सिविल सर्जन व उप सिविल सर्जन टीबी द्वारा टीबी के लक्षणों, जांच, उपचार तथा उन्मूलन आदि बिंदुओं के बारे संक्षिप्त में बताया गया। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर से चौबीस मार्च 2025  तक जिला  में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की शुरुआत की जा रही है।
जिसमें जिले के संवेदनशील क्षेत्रों, फैक्ट्रियों, ईट भट्ठा, झुग्गियों इत्यादि दि में रहने वाले लोगों को मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।
शिविर में आने वाले लोगों में टीबी के लक्षण पाये जाने पर बलगम की जांच की जाएगी व टीबी पाये जाने पर टीबी का इलाज शुरू किया जाएगा ।
जिन मरीजों का टीबी का इलाज चल रहा है उनकी भी जांच की जाएगी तथा संपर्क में रहने वालों की टीबी की जांच के बाद टीबी ना पाए जाने पर टीबी से बचाव की दवाइयों दी जाएंगी।
शिविर में उपस्थित लोगों को टीबी की बीमारी के लक्षण, जांच, इलाज व सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा व टीबी के मरीजों को सामाजिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए गणमान्य व सामाजिक लोगों को निक्षय मित्र बनाकर पोषण कीट उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला क्षयरोग अधिकारी ने  उपायुक्त को बताया गया कि टीबी फ्री कार्यक्षेत्र प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।  जिले में 58 ग्राम पंचायतों को साल 2023 के लिए टीबी फ्री पंचायत का प्रमाण पत्र दिया गया था । वर्ष 2024 के लिए 92 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया। 2024 में  भिवानी में  माइकोस्पोकी के द्वारा 37610 टेस्ट किए गए ,सीबीनेट व टूनेट के द्वारा 6562 टैस्ट किए गए, और  2667 मरीजों को नोटिफाई किया गया है जिसमें से 1656 सरकारी संस्थाओं द्वारा 1011 प्राइवेट संस्थाओं के द्वारा नोटिफाई किये गये हैं।
बाक्स
उपायुक्त ने  जिला विकास पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि निक्षय शिविर के दौरान सभी  ग्राम पंचायतें स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और  सभी विभागाध्यक्षों भी उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों को जागरूक करने, स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने निर्देश दिए।
टीबी मरीजों को पोषण कीट प्रदान करने हेतु निक्षय मित्र बनने के लिए प्रोत्साहित किया और  जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को टीबी के बारे में जागरूक करें ।
सभी विभागाध्यक्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विभाग में टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ ले तथा जिला क्षय रोग अधिकारी को फैक्ट्रियां, ईट भट्ठा, झुग्गियों में निक्षय शिविर का आयोजन करने के आदेश दिए तथा आमजन से निक्षय शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की गई तथा नीटिंग में उपस्थित समी अधिकारी/कर्मचारियों को भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई गई।

टीबी मरीज को हर महीने दी जाने वाली 500 रुपए की सहायता राशि भी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा निजी अस्पतालों व केमिस्ट से भी टीबी मरीजों का डाटा एकत्रित किया जाए।

Related Articles

Back to top button